आगर मालवा। पिछले साल कक्षा बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर लैपटॉप की सौगात दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा एक क्लिक के माध्यम से छात्रों के खाते में लैपटॉप की राशि डाली गई.
आगर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम को दिखाया गया. जिसमें जिले के 10 मेधावी छात्र शामिल हुए. जिसके बाद अवधेश शर्मा ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक लेन वाले छात्रों को लैपटॉप राशि का प्रमाण पत्र वितरित किए.
जिले में अलग-अलग विद्यालय के 118 छात्रों ने कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सभी छात्रों को लाइव कार्यक्रम देखने के लिए नहीं बुलाया था.
जिनमें केवल आगर में निवास करने वाले 10 मेधावी छात्र ही कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप की राशि दी जा रही थी. लेकिन पिछले साल यह राशि नहीं दी गई. जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री ने छात्रों को लैपटॉप की राशि दिए जाने का फैसला लिया.