आगर। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन से ज्यादातर रोज कमा कर खाने वाले मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. जिसके चलते प्रवासी मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया था. मजदूरों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए सरकार ने राहत दी है, जिससे उनकी जिंदगी एक बार फिर से धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.
सोमवार को शहर की मास्टर कॉलोनी में सड़क निर्माण काम शुरू किया गया है, जहां काम करते हुए कई मजदूर दिखाई दिए. बता दें कि ये सड़क लॉकडाउन के बाद अधूरी रह गई थी, लेकिन सोमवार से इसका काम एक बार फिर से शुरू हो गया हैं. काम शुरु होने के चलते दर्जनभर से ज्यादा मजदूरों को काम मिला है.
वहीं इसी तरह से कुछ और जगहों पर भी निर्माण कार्य शुरू होने से मजदूरों के सामने से एक हद तक संकट की घड़ी कम हुई है. साथ ही बिल्डिंग मटेरियल और जरूरी सामग्री की दुकानें खुलने से भी लोगों को राहत मिली है.