आगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई है. ऐसे में कई गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो रही है. वहीं प्रशासन अपनी तरफ से जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे, इसके लिए सुसनेर विधानसभा के बामनियाखेड़ी गांव के गायत्री परिवार के समाजसेवी लोगों ने 10 क्विंटल अनाज एकत्रित करके प्रशासन को सौंपा है. गायत्री परिवार के पुरूसिंह सिसोदिया के मुताबिक संकट की इस घड़ी में हम सभी को एक होकर सामना करने की आवश्यकता है और कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान भूखा न रहे.