आगर। जिले के सुसनेर में पुलिस प्रशासन दिन-रात लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है. जिसके लिए थाना प्रभारी विवेक कानोडिया कभी अपने चार पहिया वाहन से तो कभी रात के समय साइकिल से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. जहां बुधवार रात में थाना प्रभारी ने साइकिल से नगर का भ्रमण कर प्रमुख मार्गों और गलियों का निरीक्षण किया.
साइकिल पर सवार होकर थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने डाक बंगला रोड, पांच पुलिया, सांई तिराहा, शुक्रवारिया बाजार, इतवारीया बाजार सहित कई गली मोहल्लों में जाकर बाहर घुमते लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए कहा. वहीं लोगों से किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना पुलिस को देने की बात कही है.