ETV Bharat / state

बिजली बिल की शिकायत का जबाव 'बिल में छूट पाना है कांग्रेस को लाना है बीजेपी को हटाना है' - agar malwa news

आगर मालवा में ज्यादा बिल आने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने पर उपभोक्ताओं को 'बिजली बिल पर छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है' इस प्रकार का उल्लेख मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर लिखा आ रहा है.

In Agar, reply to the complaint of electricity bill came doubtful
बिजली बिल की शिकायत का जबाव
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:50 PM IST

आगर। 'बिजली बिल पर छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है' इस प्रकार का उल्लेख मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर लिखा आ रहा है. आगर मालवा में ज्यादा बिल आने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने पर उपभोक्ताओं को कुछ इसी प्रकार के मैसेज आ रहे हैं. इस प्रकार के मैसेज से शिकायत करने वाले उपभोक्ता भी सकते में आ गए हैं. बता दें कि आने वाले समय में आगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सरकारी विभाग से इस तरह के मैसेज ने अफसरों को फौरन हरकत में ला दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

In Agar, reply to the complaint of electricity bill came doubtful
बिजली बिल की शिकायत का जबाव

बता दें कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की वेबसाइट पर दर्ज शिकायत के निपटारे में लिखे आ रहे इस मैसेज ने आम लोगों को सकते में डाल दिया है. मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की साइट पर बिजली संबंधी किसी भी तरह की ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था है. विभाग ऐसी शिकायत पर फौरन रिप्लाई देता है या फिर शिकायत के समय दी गई आईडी से लॉगइन करके ऑनलाइन देखा जा सकता है कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई.

In Agar, reply to the complaint of electricity bill came doubtful
बिजली बिल की शिकायत का जबाव

शहर निवासी हरीश जाधव के घर का बिजली बिल काफी ज्यादा आया था, उन्होंने इसकी ऑनलाइन शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने जब अपनी शिकायत के स्टेटस को ऑनलाइन देखा तो उसमें संदेश लिखा था की 'अगर बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है. 100 में 100 रुपए का आना है.' इस तरह का मैसेज देख कर हरीश हैरान हो गए और उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसी प्रकार शहर में अन्य कई लोगों को शिकायती आवेदन में इस प्रकार के मैसेज आ रहे हैं.

विभागीय अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मामला संज्ञान में आया है, ये हमारे विभाग की ही साइट है. लेकिन ये इस तरह का जो संदेश आ रहा है, वो किसी की कारस्तानी हो सकती है. हमारी आईडी पासवर्ड कई लोगों के पास होते हैं. वहां से ही कुछ हुआ होगा हम भी इसकी शिकायत वरिष्ठ कार्यालय को दे चुके हैं.

आगर। 'बिजली बिल पर छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है' इस प्रकार का उल्लेख मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर लिखा आ रहा है. आगर मालवा में ज्यादा बिल आने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने पर उपभोक्ताओं को कुछ इसी प्रकार के मैसेज आ रहे हैं. इस प्रकार के मैसेज से शिकायत करने वाले उपभोक्ता भी सकते में आ गए हैं. बता दें कि आने वाले समय में आगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सरकारी विभाग से इस तरह के मैसेज ने अफसरों को फौरन हरकत में ला दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

In Agar, reply to the complaint of electricity bill came doubtful
बिजली बिल की शिकायत का जबाव

बता दें कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की वेबसाइट पर दर्ज शिकायत के निपटारे में लिखे आ रहे इस मैसेज ने आम लोगों को सकते में डाल दिया है. मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की साइट पर बिजली संबंधी किसी भी तरह की ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था है. विभाग ऐसी शिकायत पर फौरन रिप्लाई देता है या फिर शिकायत के समय दी गई आईडी से लॉगइन करके ऑनलाइन देखा जा सकता है कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई.

In Agar, reply to the complaint of electricity bill came doubtful
बिजली बिल की शिकायत का जबाव

शहर निवासी हरीश जाधव के घर का बिजली बिल काफी ज्यादा आया था, उन्होंने इसकी ऑनलाइन शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने जब अपनी शिकायत के स्टेटस को ऑनलाइन देखा तो उसमें संदेश लिखा था की 'अगर बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है. 100 में 100 रुपए का आना है.' इस तरह का मैसेज देख कर हरीश हैरान हो गए और उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसी प्रकार शहर में अन्य कई लोगों को शिकायती आवेदन में इस प्रकार के मैसेज आ रहे हैं.

विभागीय अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मामला संज्ञान में आया है, ये हमारे विभाग की ही साइट है. लेकिन ये इस तरह का जो संदेश आ रहा है, वो किसी की कारस्तानी हो सकती है. हमारी आईडी पासवर्ड कई लोगों के पास होते हैं. वहां से ही कुछ हुआ होगा हम भी इसकी शिकायत वरिष्ठ कार्यालय को दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.