आगर मालवा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, ताकि कोरोना पेशेंट को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. इसी कड़ी में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को लेकर 9 जुलाई यानि गुरूवार को राज्य स्तर से आए अधिकारी जय विजय (आईएएस) के द्वारा जिले भर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, जहां जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
कोविड-19 सेंटर और फीवर क्लीनिक का निरीक्षण
आईएएस जय विजय ने जिले के अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 केयर सेंटर और फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाओं की बारिकी से जानकारी ली गई. इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर विजय कुमार और सीएस एसके पालीवाल को जिले भर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए फीवर क्लीनिक सेंटर का उत्तम तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए गए.
उन्होंने फीवर क्लीनिक के सामने टीन शेड जल्द से जल्द लगाने सहित सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को उचित सलाह और सुविधा प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर विजय कुमार, सीएस डॉक्टर एसके पालीवाल, डॉक्टर शशांक सक्सेना, डॉक्टर डीएस परमार, डॉक्टर राजेश गुप्ता, डॉक्टर राजीव बरसेना सहित कई लोग मौजूद रहे.