ETV Bharat / state

फौजी पति ने 5 लाख रुपए देकर करवाई पत्नी की हत्या

आगर-मालवा में हुए महिला हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. जानकारी के मुताबिक महिला के फौजी पति ने पांच लाख रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई है.

Husband killed his wife
हत्याकांड
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:44 PM IST

आगर-मालवा। महिला की हत्या कर सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ा में फेंकी गई लाश के मामले को सुलझाते हुए सुसनेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस हत्याकांड में शामिल महिला के पति की गिरफ्तारी अभी बाकी है. मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महिला का पति सेना में तैनात है. उसी ने 5 लाख रुपए की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी. गुरुवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है.

ये है मामला

14 जनवरी को सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ा में एक महिला की लाश मिली थी. तब मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही FSL की टीम पंहुची थी. महिला के पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या किया जाना सामने आया था. इस मामले में सुसनेर पुलिस ने महिला के पोस्टर आसपास के जिलो में चस्पा करवाए थे. ऐसे में महिला की शिनाख्त ग्राम पगारिया निवासी के रूप में हुई. हालांकि, जब पुलिस ने यहां कुछ कागजों की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि महिला का नाम कामाक्षी है. वो छिंदवाड़ा की रहने वाली है. पुलिस ने छिंदवाड़ा के पते पर सम्पर्क किया तो पता चला कि सेना में पदस्थ अर्जुन पंवार निवासी छिंदवाड़ा के साथ कामाक्षी की शादी हुई थी और ग्राम पगारिया में एक किराये के मकान में दोनों रहते थे. हालांकि अर्जुन पंवार और कामाक्षी के बीच संबंध ठीक नहीं थे. इसलिए अर्जुन ने 5 लाख रुपए में कामाक्षी की हत्या की सुपारी दे दी.

इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र चौधरी निवासी छिंदवाड़ा, कैलाश लाल और बालू निवासी पगारिया, राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. महिला का पति अर्जुन पंवार इस समय श्रीनगर में पदस्थ है. पुलिस विभागीय कार्रवाई करने के बाद उसकी गिरफ्तारी करेगी.

आगर-मालवा। महिला की हत्या कर सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ा में फेंकी गई लाश के मामले को सुलझाते हुए सुसनेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस हत्याकांड में शामिल महिला के पति की गिरफ्तारी अभी बाकी है. मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महिला का पति सेना में तैनात है. उसी ने 5 लाख रुपए की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी. गुरुवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है.

ये है मामला

14 जनवरी को सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ा में एक महिला की लाश मिली थी. तब मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही FSL की टीम पंहुची थी. महिला के पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या किया जाना सामने आया था. इस मामले में सुसनेर पुलिस ने महिला के पोस्टर आसपास के जिलो में चस्पा करवाए थे. ऐसे में महिला की शिनाख्त ग्राम पगारिया निवासी के रूप में हुई. हालांकि, जब पुलिस ने यहां कुछ कागजों की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि महिला का नाम कामाक्षी है. वो छिंदवाड़ा की रहने वाली है. पुलिस ने छिंदवाड़ा के पते पर सम्पर्क किया तो पता चला कि सेना में पदस्थ अर्जुन पंवार निवासी छिंदवाड़ा के साथ कामाक्षी की शादी हुई थी और ग्राम पगारिया में एक किराये के मकान में दोनों रहते थे. हालांकि अर्जुन पंवार और कामाक्षी के बीच संबंध ठीक नहीं थे. इसलिए अर्जुन ने 5 लाख रुपए में कामाक्षी की हत्या की सुपारी दे दी.

इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र चौधरी निवासी छिंदवाड़ा, कैलाश लाल और बालू निवासी पगारिया, राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. महिला का पति अर्जुन पंवार इस समय श्रीनगर में पदस्थ है. पुलिस विभागीय कार्रवाई करने के बाद उसकी गिरफ्तारी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.