आगर-मालवा। अनलॉक होते ही होटल-रेस्टॉरेंट को खोलने की अनुमति मिलते ही होटल व्यवसायियों ने काफी उम्मीद लगाई थी, उनकी उम्मीद थी कि ढाई महीने से बंद उनका व्यवसाय एक बार फिर चालू हो जाएगा. लेकिन कोरोना के डर के चलते होटलों पर खाना-खाने से ग्राहकों का मोह भंग हो गया है. ऐसे में लॉकडाउन के बाद होटल के बेहतर संचालन की उम्मीद लगाए बैठे व्यवसायियों को काफी निराश होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- शुरू हुईं होटल्स खोलने की तैयारियां, लॉकडाउन के बाद ऐसी रहेंगी सुविधाएं... पढ़ें पूरी खबर
शहर और हाइवे में दर्जनों की संख्या में अच्छी क्वॉलिटी का खाना परोसने वाले होटल हैं. वहीं मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का मिडवे ट्रीट होटल भी हाइवे पर स्थित है, लेकिन ये तमाम होटल ग्राहकों के इंतजार में हैं. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण और लगातार देश भर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोग बाहर के खाने से परहेज कर रहे हैं. वहीं निकलने वाले राहगीर भी इन होटलों से किनारा कर रहे हैं. जबकि इन होटलों पर सभी सामानों को सेनिटाइज करने के साथ ही अन्य सुरक्षा को लेकर होटल संचालक काफी सतर्क हैं, बावजूद इसके लोग यहां नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग और सभी नियमों के साथ बालाघाट में गुलजार होंगे होटल-रेस्टोरेंट
होटल व्यवसायी मोंटू डंडेल ने बताया कि लॉकडाउन के पहले काफी अच्छी स्थिति थी. वहीं कोरोना काल मे दो महीने से ज्यादा समय तक हमारे होटल बंद थे. जब लॉकडाउन के बाद एक बार फिर होटलें खोले गए तो ग्राहकों ने यहां आने से मुह मोड लिया है. हम अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के सभी एहतियात बरत रहे हैं, बावजूद इसके ग्राहक नहीं आ रहे.