ETV Bharat / state

हिन्दू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल, 30 सालों से मिलकर कर रहे गणेश स्थापना - सुसनेर

आगर में सुसनेर के डाक बंगला तिराहे पर गणेशोत्सव के चलते हिन्दू मुस्लिम ने पंडाल सजाकर गणेशजी की स्थापना की है. यह युवा गणेशोत्सव समिति हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी हुई है.

हिन्दू मुस्लिम 30 सालों से मिलकर कर रहे गणेश स्थापना
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 1:36 PM IST

आगर। गणेशोत्सव के चलते सांप्रदायिक सद्भाव की झलक जिले के सुसनेर में देखने को मिल रही है. यहां की युवा गणेशोत्सव समिति हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल बनी हुई है. सुसनेर में डाक बंगला तिराहे पर पिछले 30 सालों से हिन्दु मुस्लिम मिलकर गणेश स्थापना करते आ रहे हैं. गणेशोत्सव में पिछले 30 सालों से पूजा व आरती की थाली रमेशचन्द्र शर्मा बापू के घर से तैयार होकर आती है जो अब परम्परा बन चुकी है.

हिन्दू मुस्लिम 30 सालों से मिलकर कर रहे गणेश स्थापना

समिति का अध्यक्ष मुस्लिम युवक अकिल खान है, जिसके नेतृत्व में गणेशोत्सव की सारी धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. इन 30 सालों में समिति के सदस्यों में बदलाव जरूर हुआ है, लेकिन गणपति की स्थापना करने वाले लोग पहले भी हिन्दू-मुस्लिम हुआ करते थे और आज भी युवा गणेशोत्सव समिति में हिन्दू-मुस्लिम युवा शामिल हैं.

एक ही घर से आरती की थाली आना बन गई परम्परा
30 साल पहले इस आयोजन की शुरूआत हुई तब आयोजन समिति के सदस्य रमेश शर्मा की बेटी रेखा शर्मा गणपति पूजन की थाली तैयार कर लाती थी. जिससे गणपति का पूजन किया जाता था. आज रमेश शर्मा की बहु बिन्दु शर्मा इस कार्य को कर रही है. 30 साल पहले शुरू हुआ पूजन की थाली के एक घर से आने का सिलसिला शर्मा परिवार और समिति के लिए आज एक परम्परा बन चुकी है.

ऐसे हुई समिति की शुरुआत
लगभग 30 साल पहले नगर के रमेश शर्मा बापू, ईश्वर शर्मा, जगदीश प्रसाद कुल्मी, कृष्णमुरारी जाजु, महेन्द्र शर्मा, विष्णुप्रसाद पाटीदार ने युवा गणेशोत्सव समिति बनाकर घासफूस और मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा एक तखत पर विराजमान कर शुरूआत की थी. पुरानी समिति के सदस्य जगदीश प्रसाद कुल्मी बताते है की पांच लोगों ने मिलकर 5 से 10 रूपए प्रति व्यक्ति राशि के हिसाब से राशि एकत्रित करके गणेशोत्सव की शुरूआत की थी. समय के साथ परस्थितियां बदलती गई और कारवां बड़ा होता गया. कार्य को शुरू करने वालों ने तीन साल पहले ही युवाओं को गणेशोत्सव की जिम्मेदारी सौंपी है.

आगर। गणेशोत्सव के चलते सांप्रदायिक सद्भाव की झलक जिले के सुसनेर में देखने को मिल रही है. यहां की युवा गणेशोत्सव समिति हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसाल बनी हुई है. सुसनेर में डाक बंगला तिराहे पर पिछले 30 सालों से हिन्दु मुस्लिम मिलकर गणेश स्थापना करते आ रहे हैं. गणेशोत्सव में पिछले 30 सालों से पूजा व आरती की थाली रमेशचन्द्र शर्मा बापू के घर से तैयार होकर आती है जो अब परम्परा बन चुकी है.

हिन्दू मुस्लिम 30 सालों से मिलकर कर रहे गणेश स्थापना

समिति का अध्यक्ष मुस्लिम युवक अकिल खान है, जिसके नेतृत्व में गणेशोत्सव की सारी धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. इन 30 सालों में समिति के सदस्यों में बदलाव जरूर हुआ है, लेकिन गणपति की स्थापना करने वाले लोग पहले भी हिन्दू-मुस्लिम हुआ करते थे और आज भी युवा गणेशोत्सव समिति में हिन्दू-मुस्लिम युवा शामिल हैं.

एक ही घर से आरती की थाली आना बन गई परम्परा
30 साल पहले इस आयोजन की शुरूआत हुई तब आयोजन समिति के सदस्य रमेश शर्मा की बेटी रेखा शर्मा गणपति पूजन की थाली तैयार कर लाती थी. जिससे गणपति का पूजन किया जाता था. आज रमेश शर्मा की बहु बिन्दु शर्मा इस कार्य को कर रही है. 30 साल पहले शुरू हुआ पूजन की थाली के एक घर से आने का सिलसिला शर्मा परिवार और समिति के लिए आज एक परम्परा बन चुकी है.

ऐसे हुई समिति की शुरुआत
लगभग 30 साल पहले नगर के रमेश शर्मा बापू, ईश्वर शर्मा, जगदीश प्रसाद कुल्मी, कृष्णमुरारी जाजु, महेन्द्र शर्मा, विष्णुप्रसाद पाटीदार ने युवा गणेशोत्सव समिति बनाकर घासफूस और मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा एक तखत पर विराजमान कर शुरूआत की थी. पुरानी समिति के सदस्य जगदीश प्रसाद कुल्मी बताते है की पांच लोगों ने मिलकर 5 से 10 रूपए प्रति व्यक्ति राशि के हिसाब से राशि एकत्रित करके गणेशोत्सव की शुरूआत की थी. समय के साथ परस्थितियां बदलती गई और कारवां बड़ा होता गया. कार्य को शुरू करने वालों ने तीन साल पहले ही युवाओं को गणेशोत्सव की जिम्मेदारी सौंपी है.

Intro:आगर- मालवा। गणेशोत्सव के चलते साम्प्रदायिक सद्भाव की झलक आगर जिलें के सुसनेर में देखने को मिल रही है। यहां डाक बंगला तिराहे पर पिछले 30 सालों से हिन्दु मुस्लिम मिलकर गणेश स्थापना करते आ रहे है। आज यहां की युवा गणेशोत्सव समिति हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल बनी हुई है। समिति का अध्यक्ष मुस्लिम युवक अकिल खांन है, जिसके नेतृत्व में गणेशाेत्सव के चलते सारी धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। यहां की समिति की खास बात यह है कि पिछले 30 वर्षो से ही पूजा व आरती की थाली रमेशचन्द्र शर्मा बापू के घर से तैयार होकर आती है। यह अब परम्परा बन चुकी है। इन 30 सालों में समिति के सदस्यों में बदलाव जरूर हुआ है, लेकिन गणपति की स्थापना करने वाले लोग तब भी हिन्दु मुस्लिम हुआ करते थे। और आज जब युवाओं के हाथों में यहा स्थापना करने की कमान है तो इस न्यू युवा गणेशोत्सव समिति में भी मुस्लिम और हिन्दु युवा शामिल है।Body:इस बार मुस्लिम है समिति का अध्यक्ष, हर वर्ग का है प्रतिनिधित्व

नव युवा गणेशोत्सव समिति के तहत डाक बंगला क्षेत्र के युवाओ ने यहां गणेश स्थापना की है। जिसमें समिति का अध्यक्ष मुस्लिम समुदाय का अकिल खांन है। जो डाक बंगले पर ही फल फ्रूट का हाथ ठेला लगाकर व्यवसाय करता है। मनोज प्रजापति होटल व्यवासायी है तो कमलेश भेनिया मजदूरी का कार्य करते है। इस समिति में हर वर्ग का सदस्य प्रतिनिधित्व है।

एक ही घर से आरती की थाली आना बन गई परम्परा

30 साल पहले इस आयोजन की शुरूआत हुई तब आयोजन समिति के सदस्य रमेश शर्मा की बेटी रेखा शर्मा गणपति पूजन की थाली तैयार कर लाती थी। जिससे गणपति का पुजन होता था। आज रमेश शर्मा की बहु बिन्दु शर्मा इस कार्य को कर रही है। 30 साल पहले शुरू हुआ पूजन की थाली के एक घर से आने का यह सिलसिला शर्मा परिवार और समिति के लिए आज एक परम्परा बन चुकी है।Conclusion:कार्य को शुरू करने वालों ने तीन साल पहले युवाओं को सोपी कमान

30 वर्षो पहले जिन लोगों ने इस कार्य की शुरूआत की थी। उन्होने तीन साल पहले इसकी कमान युवाओं को सोप दी। और एक मुस्लिम इस कार्य के लिए बनी समिति का अध्यक्ष है। सन् 1989 से शुरू हुआ गणेश स्थापना का सिलसिला आज अपने 30 वर्ष के सफर में कई उपलब्धिां भी हासिल कर चुका है।

तब ऐसे की थी शुरूआत

लगभग 30 वर्ष पूर्व नगर के रमेश शर्मा बापू, ईश्वर शर्मा, जगदीश प्रसाद कुल्मी, कृष्णमुरारी जाजु, महेन्द्र शर्मा, विष्णुप्रसाद पाटीदार ने युवा गणेशोत्सव समिति बनाकर घासफूस और मिट्टी से बनी प्रतिमा एक तखत पर विराजमान कर शुरूआत की थी। जो की आज एक बडा रूप ले चुकी है। वर्तमान में समिति के युवा कार्यकर्ताओ पर गणेशोत्सव की जिम्मैदार है। पुरानी समिति के सदस्य जगदीशप्रसाद कुल्मी बताते है की हम पांच लोगो ने मिलकर 5 से 10 रूपए प्रति व्यक्ति राशि के हिसाब से राशि एकत्रित करके इस आयोजन की शुरूआत की थी। समय के साथ परस्थितियां बदलती गई और कारवां बडा होता गया।

विज्युअल- डाक बंगला तिराहे पर पंडाल सजाकर हिन्दु मुस्लिम द्वारा स्थापित किए गए गणेशजी।
पंडाल में विराजित गणेश प्रतिमा।
आरती करते हुएं व उपस्थित श्रद्धालु।
गणेशजी के साथ हिन्दु मुस्लिम युवाओं की गणेशोत्सव समिति।

बाईट- जगदीश प्रसाद कुल्मी, सामाजिक कार्यकर्ता।
बाईट- अकिल खांन, अध्यक्ष- न्यू युवा गणेशोत्सव समिति, सुसनेर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.