आगर मालवा। आगामी उपचुनाव को लेकर क्षेत्र भर में सरगर्मी तेज होती जा रही है, जहां राजनीतिक पार्टियां लगातार जनसंपर्क बना रही है. इसी के मद्देनजर 16 सिंतबर यानी बुधवार को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जिला पहुंचे. इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर लंबी चर्चा की गई.
मंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगर विधानसभा क्षेत्र को किसी भी हालत में बीजेपी के खाते में लाना है. इसके लिए कार्यकर्ता मेहनत करें. गांव-गांव जाकर बीजेपी सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में लोगों से बातचीत करें.
उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने हमेशा लोकहित में काम किया है. आगामी दिनों में कभी भी आचार संहिता लग सकती है, उसके पहले लोगों के छोटे-मोटे काम करवाए जाएं. अगर कोई काम बड़े स्तर पर हो, तो उसके लिए बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले.
बहरहाल कांग्रेस ने जिले में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी के पास भी दावेदारों की लंबी लिस्ट है. ऐसे में मोहन यादव के आगर आगमन पर उम्मीदवारी करने वाले कई लोग भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे.