आगर मालवा। जिले के सुसनेर से 12 किलोमीटर पायली गांव में काेरोना संक्रमण का मरीज मिलने के बाद 15 अप्रैल से इसे कंटेनमेंट एरिया घोषित कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिसके बाद से गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 1600 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है, वहीं 15 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों का हर रोज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. तो वहीं प्रशासन के द्वारा भी निरीक्षण कर लगातार निगाह रखी जा रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके लक्षणों की जांच की जा रही है. पूरे गांव को सुरक्षित रखने के लिए यहां पिछले एक सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग के 12 कर्मचारी मैदान में डटे हुए हैं, जिनमें पुरूषों के साथ ही महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी पीपीई किट पहनकर लगातार सुबह से लेकर शाम तक गांव में ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. गुरूवार को बीएमओ कुलदीप सिंह राठौर, बीईई प्रेमनारायण यादव, महेन्द्र सुत्रकार, विठ्ठल पाटीदार ने ग्रामीणों का सर्वे कर स्वास्थ्य परीक्षण किया है. जिनमें अभी तक 52 लोगो की जांच नेगेटिव आई है.