आगर। जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के पायली गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा क्वॉरेंटाइन किए 18 लोगों का दूसरी बार सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा.
जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट वाले सभी लोग पायली के ही एक व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे. जिसकी पहली कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन दूसरी निगेटिव. वहीं सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन महेंद्र सुत्रकार, डॉ अर्चना रघुवंशी और गिरीश पांडे के द्वारा पीपीई कीट पहनकर के 18 लोगों के सैंपल लिए गए. बता दें कि पिछले एक सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है.