ETV Bharat / state

गौ सेवा की पहल, आगे आए अन्य गांव के युवा, गायों को खिला रहे चारा

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:08 PM IST

सुसनेर जिले में कायरा के युवाओं ने पुलिस थाना ग्राउंड में रहने वाली गायों की भूख मिटाने के लिए भूसा खिलाने की पहल की थी. जिसमें अब और भी गांवों के युवा शामिल हो गए हैं और गायों की भूख मिटा रहे हैं.

Youth came forward to feed the cows
गायों को चारा खिलाने के लिए आगे आए युवा

आगर। जिले के सुसनेर में कुछ दिनों पहले कायरा के युवाओं ने पुलिस थाना ग्राउंड में रहने वाली गायों की भूख मिटाने के लिए टैक्टर-ट्रॉली के जरिए भूसा खिलाने की पहल शुरू की थी. देखते ही देखते आज इनके साथ इस काम में पूरा कारवां जुट गया है, वहीं अन्य गांव के युवा यहां आकर अपने स्तर से गायों की भूख मिटा रहे हैं.

जिले के सुसनेर के पुलिस थाना ग्राउंड में प्रतिदिन बड़ी संख्या में गाय एकत्रित होती हैं, जिन्हें आसानी से आहार नहीं मिल पाता था. पुलिस के कुछ जवान अपने स्तर से इन गायों के लिए चारे, पानी की व्यवस्था किया करते थे, यह देखकर ग्राम कायरा के कुछ युवाओं ने इन गायों के लिए ग्रामीणों के जनसहयोग से भूसा एकत्रित करने की शुरूआत की और फिर उसे टैक्टर के जरिए सुसनेर के पुलिस थाना ग्राउंड में टैक्टर-ट्रॉली में भरकर गायों को खिलाया जाने लगा. जिसके बाद पिछले एक सप्ताह से यह काम जारी है.

कायरा के युवा मोहन सिसोदिया, जसवंत कावल, राहुल कांवल के द्वारा इस सेवा कार्य की शुरूआत किए जाने के बाद अब इस मुहिम में अन्य ग्रामों के युवा और ग्रामीण भी जुड़ने लगे हैं. हर दिन एक-एक ग्राम के युवा अपने जनसहयोग से पुलिस थाना परिसर में बैठने वाली गायों को भोजन करवा रहे हैं. सोमवार और मंगलवार को ग्राम लोंगडी ओर नांदना के युवाओं ने थाना ग्राउंड में बैठी 100 से भी अधिक गायों को अपने हाथों से भूसा खिलाकर उनकी भूख मिटाने का प्रयास किया. इस पहल में मंगलवार की शाम को नांदना और ढाबला के युवाओं ने गायों को भूसा खिलाया.

पहल की शुरूआत करने वाले ग्राम कायरा के युवा जसवंत कांवल ने बताया कि जब भी सुसनेर आते थे तो थाना परिसर में गायों को भूख के लिए भटकते हुए देखते थे. गायों की सेवा करने के लिए युवाओं को एकत्रित कर ग्राम से भूसा एकत्रित कर टैक्टर-ट्रॉली के जरिए गायों को खिलाने की शुरूआत की है और आज स्थिति यह है कि हर दिन एक गांव के युवा यहां पर टैक्टर से भूसा लाकर के गायों को खिला रहे हैं.

आगर। जिले के सुसनेर में कुछ दिनों पहले कायरा के युवाओं ने पुलिस थाना ग्राउंड में रहने वाली गायों की भूख मिटाने के लिए टैक्टर-ट्रॉली के जरिए भूसा खिलाने की पहल शुरू की थी. देखते ही देखते आज इनके साथ इस काम में पूरा कारवां जुट गया है, वहीं अन्य गांव के युवा यहां आकर अपने स्तर से गायों की भूख मिटा रहे हैं.

जिले के सुसनेर के पुलिस थाना ग्राउंड में प्रतिदिन बड़ी संख्या में गाय एकत्रित होती हैं, जिन्हें आसानी से आहार नहीं मिल पाता था. पुलिस के कुछ जवान अपने स्तर से इन गायों के लिए चारे, पानी की व्यवस्था किया करते थे, यह देखकर ग्राम कायरा के कुछ युवाओं ने इन गायों के लिए ग्रामीणों के जनसहयोग से भूसा एकत्रित करने की शुरूआत की और फिर उसे टैक्टर के जरिए सुसनेर के पुलिस थाना ग्राउंड में टैक्टर-ट्रॉली में भरकर गायों को खिलाया जाने लगा. जिसके बाद पिछले एक सप्ताह से यह काम जारी है.

कायरा के युवा मोहन सिसोदिया, जसवंत कावल, राहुल कांवल के द्वारा इस सेवा कार्य की शुरूआत किए जाने के बाद अब इस मुहिम में अन्य ग्रामों के युवा और ग्रामीण भी जुड़ने लगे हैं. हर दिन एक-एक ग्राम के युवा अपने जनसहयोग से पुलिस थाना परिसर में बैठने वाली गायों को भोजन करवा रहे हैं. सोमवार और मंगलवार को ग्राम लोंगडी ओर नांदना के युवाओं ने थाना ग्राउंड में बैठी 100 से भी अधिक गायों को अपने हाथों से भूसा खिलाकर उनकी भूख मिटाने का प्रयास किया. इस पहल में मंगलवार की शाम को नांदना और ढाबला के युवाओं ने गायों को भूसा खिलाया.

पहल की शुरूआत करने वाले ग्राम कायरा के युवा जसवंत कांवल ने बताया कि जब भी सुसनेर आते थे तो थाना परिसर में गायों को भूख के लिए भटकते हुए देखते थे. गायों की सेवा करने के लिए युवाओं को एकत्रित कर ग्राम से भूसा एकत्रित कर टैक्टर-ट्रॉली के जरिए गायों को खिलाने की शुरूआत की है और आज स्थिति यह है कि हर दिन एक गांव के युवा यहां पर टैक्टर से भूसा लाकर के गायों को खिला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.