ETV Bharat / state

FIR दर्ज कराने के लिए रात भर कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे रहे पूर्व विधायक के परिजन - Attempt to register FIR

आगर-मालवा में एक FIR दर्ज कराने के लिए पूर्व विधायक के परिजनों को रात भर खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ा. इसके बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. जब मामले ने तूल पकड़ी तो फिर सुबह पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.

Attempt to register FIR
इंतजार करते रहे पूर्व विधायक के परिजन
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 5:45 PM IST

आगर-मालवा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगानी वाली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आगर-मालवा के कोतवाली थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पूर्व विधायक का पूरा परिवार पहुंचा. रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परिवार को सर्दी में एक पूरी रात गुजारनी पड़ी. इसके बाद भी जब पुलिस ने सुनवाई नहीं कि तो गुरुवार सुबह मामला गरमाने लगा. इसके बाद आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक के परिजनों की सुनी और दूसरे पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज की.

इंतजार करते रहे पूर्व विधायक के परिजन

जानें मामला

कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के बेटे प्रकाश मालवीय ने बताया कि बुधवार को वे अपने खेत पर किसानी कर रहे थे. इसी दौरान पास के खेत के कालूसिंह यादव, राजकुमार यादव, मनोज यादव और विनोद यादव ने प्रकाश के खेत में मवेशी छोड़ दिए. जब प्रकाश ने मवेशियों को बाहर निकालने की बात कही तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

इस घटना की जानकारी प्रकाश ने डायल 100 पर कॉल करके दी. इसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और प्रकाश समेत पूरे परिवार को ये बोलकर थाना लाया गया, थाना चलो वहां पर रिपोर्ट लिखी जाएगी. पूरी रात बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- नावों के सहारे राजस्थान की सीमा से माफिया कर रहे रेत खनन, पुलिस ने नष्ट की 100 ट्रॉली रेत

शाम से रिपोर्ट दर्ज कराने बैठे रहे

जानकारी के मुताबिक बीती शाम पांच बजे से पीड़ित प्रकाश और उसके परिजन FIR दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाना के बाहर बैठे रहे. वहां कोतवाली थाना प्रभारी आए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पाई. सुबह जब इस मामले की खबर कांग्रेस नेताओं और मीडिया को हुई तब कहीं जाकर कोतवाली पुलिस ने कालूसिंह यादव, राजकुमार यादव, मनोज यादव और विनोद यादव के खिलाफ FIR दर्ज की.

आगर-मालवा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगानी वाली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आगर-मालवा के कोतवाली थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पूर्व विधायक का पूरा परिवार पहुंचा. रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए परिवार को सर्दी में एक पूरी रात गुजारनी पड़ी. इसके बाद भी जब पुलिस ने सुनवाई नहीं कि तो गुरुवार सुबह मामला गरमाने लगा. इसके बाद आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक के परिजनों की सुनी और दूसरे पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज की.

इंतजार करते रहे पूर्व विधायक के परिजन

जानें मामला

कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के बेटे प्रकाश मालवीय ने बताया कि बुधवार को वे अपने खेत पर किसानी कर रहे थे. इसी दौरान पास के खेत के कालूसिंह यादव, राजकुमार यादव, मनोज यादव और विनोद यादव ने प्रकाश के खेत में मवेशी छोड़ दिए. जब प्रकाश ने मवेशियों को बाहर निकालने की बात कही तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

इस घटना की जानकारी प्रकाश ने डायल 100 पर कॉल करके दी. इसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और प्रकाश समेत पूरे परिवार को ये बोलकर थाना लाया गया, थाना चलो वहां पर रिपोर्ट लिखी जाएगी. पूरी रात बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें- नावों के सहारे राजस्थान की सीमा से माफिया कर रहे रेत खनन, पुलिस ने नष्ट की 100 ट्रॉली रेत

शाम से रिपोर्ट दर्ज कराने बैठे रहे

जानकारी के मुताबिक बीती शाम पांच बजे से पीड़ित प्रकाश और उसके परिजन FIR दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाना के बाहर बैठे रहे. वहां कोतवाली थाना प्रभारी आए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पाई. सुबह जब इस मामले की खबर कांग्रेस नेताओं और मीडिया को हुई तब कहीं जाकर कोतवाली पुलिस ने कालूसिंह यादव, राजकुमार यादव, मनोज यादव और विनोद यादव के खिलाफ FIR दर्ज की.

Last Updated : Dec 3, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.