ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, कालाबाजारी का लगाया आरोप

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:02 AM IST

आगर मालवा जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे-552 जी पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए कृषि विभाग के उपसंचालक सहित खाद व्यापारियों के खिलाफ खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है.

Farmers protest
किसानों ने किया चक्काजाम

आगर मालवा। रबि फसल की बोवनी के दिन अब करीब आ गए हैं. ऐसे में किसानों को अब यूरिया खाद की जरूरत लग रही है, लेकिन किसानों को एमपी एग्रो के गोडाउन से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके चलते आक्रोशित किसानों ने 7 नवंबर यानी शनिवार को करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे-552 पर चक्कजाम की स्थिति निर्मित कर दिया.

किसानों ने किया चक्काजाम
एक सप्ताह में दूसरी बार हाइवे किया जाम

बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है, जब किसानों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि, वह सुबह से बिना कुछ खाए-पिए घर से सिर्फ यूरिया खाद लेने के लिए ही आते हैं, लेकिन दिन भर भूखे-प्यासे बैठने के बाद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस दौरान किसानों ने कृषि विभाग के उपसंचालक आरती कनेरिया सहित खाद व्यापारियों के ऊपर खाद की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है.


घंटो इंतजार के बाद नहीं मिली खाद

शनिवार को विभिन्न गांवों से आए किसानों ने घंटों तक पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोडाउन पर खाद मिलने का इंतजार किया, लेकिन जब एमपी एग्रो के गोडाउन पर लगे ताले नहीं खुले, तो किसानों ने कृषि विभाग के कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया, जहां कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी कनेरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.


पहले किया तहसील रोड जाम

जब किसानों से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बात नहीं की, तो आक्रोशित किसानों ने तहसील रोड को जाम कर दिया. यहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कलेक्टर को मौके पर बुलाने की बात कही गई. करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो किसानों ने विजय स्तंभ चौराहे पर नेशनल हाईवे-552 को जाम कर दिया.


मौके पर पहुंची SDOP

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ज्योति उमठ मौका स्थल पर पहुंची, जहां किसानों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन मानने के बजाए किसान विजय स्तंभ चौराहे को छोड़कर बड़ौदरा रोड पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद देने का आश्वासन दिया.

मौके पर आए किसान नेता

भारतीय किसान संघ के संभागीय स्तर के नेता डूंगर सिंह सिसोदिया भी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने भी खाद के लिए अधिकारियों से बात करना चाही, लेकिन अधिकारियों ने कोई बात नहीं की. इस संबंध में किसान नेता डूंगर सिंह ने कहा कि, किसान खाद के लिए काफी परेशान है. कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है. इसलिए प्रशासन किसानों को खाद उपलब्ध कराए.

आगर मालवा। रबि फसल की बोवनी के दिन अब करीब आ गए हैं. ऐसे में किसानों को अब यूरिया खाद की जरूरत लग रही है, लेकिन किसानों को एमपी एग्रो के गोडाउन से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके चलते आक्रोशित किसानों ने 7 नवंबर यानी शनिवार को करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे-552 पर चक्कजाम की स्थिति निर्मित कर दिया.

किसानों ने किया चक्काजाम
एक सप्ताह में दूसरी बार हाइवे किया जाम

बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है, जब किसानों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि, वह सुबह से बिना कुछ खाए-पिए घर से सिर्फ यूरिया खाद लेने के लिए ही आते हैं, लेकिन दिन भर भूखे-प्यासे बैठने के बाद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस दौरान किसानों ने कृषि विभाग के उपसंचालक आरती कनेरिया सहित खाद व्यापारियों के ऊपर खाद की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है.


घंटो इंतजार के बाद नहीं मिली खाद

शनिवार को विभिन्न गांवों से आए किसानों ने घंटों तक पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोडाउन पर खाद मिलने का इंतजार किया, लेकिन जब एमपी एग्रो के गोडाउन पर लगे ताले नहीं खुले, तो किसानों ने कृषि विभाग के कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया, जहां कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी कनेरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.


पहले किया तहसील रोड जाम

जब किसानों से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बात नहीं की, तो आक्रोशित किसानों ने तहसील रोड को जाम कर दिया. यहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कलेक्टर को मौके पर बुलाने की बात कही गई. करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो किसानों ने विजय स्तंभ चौराहे पर नेशनल हाईवे-552 को जाम कर दिया.


मौके पर पहुंची SDOP

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ज्योति उमठ मौका स्थल पर पहुंची, जहां किसानों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन मानने के बजाए किसान विजय स्तंभ चौराहे को छोड़कर बड़ौदरा रोड पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद देने का आश्वासन दिया.

मौके पर आए किसान नेता

भारतीय किसान संघ के संभागीय स्तर के नेता डूंगर सिंह सिसोदिया भी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने भी खाद के लिए अधिकारियों से बात करना चाही, लेकिन अधिकारियों ने कोई बात नहीं की. इस संबंध में किसान नेता डूंगर सिंह ने कहा कि, किसान खाद के लिए काफी परेशान है. कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है. इसलिए प्रशासन किसानों को खाद उपलब्ध कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.