आगर मालवा। लगातार किसानों को समर्थन मूल्य पर अपने गेहूं बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस दिन से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हुई है उसी दिन से किसी न किसी वजह से किसान नाराज होकर चक्काजाम और हंगामा कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में रविवार को एक बार फिर टोकन को लेकर किसान नाराज हो गए और आगर छावनी नाका चौराहे पर बैठकर चक्काजाम किया, अधिकारियों की समझाइश के बाद किसान शांत हुए और चक्काजाम बंद किया.
बता दें कि 27 मई की शाम से ही उपार्जन केंद्र में किसानों को टोकन मिलना बंद हो गया है. ऐसे में कई किसान जिन्हें मैसेज तो मिला लेकिन टोकन नहीं मिला वो नाराज हो गए और किसान कांग्रेस के नेता हीरालाल यादव के नेतृत्व में छावनी चौराहे पर चक्काजाम कर दिया.
कुछ देर बाद किसानों के समर्थन में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े भी मौके पर पहुंच गए और चक्काजाम का समर्थन किया. वहीं तहसीलदार आशीष अग्रवाल और नजूल आर आई त्रिलोक पाटीदार ने नेताओं से चर्चा की, और बचे हुए किसान जिन्हें एसएमएस मिल गया था उनकी उपज तुलवाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया.
तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने बताया कि किसानों को बुला लिया गया था. लेकिन टोकन नहीं दिया गया था जिससे वह काफी नाराज थे और चक्काजाम किया. किसानों को समझाइश दी गई जिसके बाद उन्होंने हंगामा खत्म किया, वहीं सभी किसानों के गेहूं खरीदे जाएंगे. इस बात का भी आश्वासन दिया गया.