आगर। रविवार को कलेक्टर अवधेष शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम मोड़ी में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. संगोष्ठी का शुभारंभ भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर ने कृषकों को संबोधित किया.
संतरा उत्पादक संगठन बनाकर खुद करे ब्रांडिंग
कलेक्टर ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में संतरा की अच्छी पैदावार होती है. इसके दृष्टिगत 'आत्मनिर्भर भारत योजना' के तहत 'एक जिला एक उत्पाद' के रूप में संतरा फसल का चुना है. संतरा उत्पादक कृषक संगठन बनाकर अपनी ब्रांडिंग खुद करें. जिले में छोटी-छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु आगे आए और आत्मनिर्भर बनें. शासन की ओर से हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि जिले में संतरा प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने से जिले के अन्य संतरा उत्पादक कृषकों को भी इसका फायदा मिलेगा. उन्हें अपनी उपज का उचित दाम मिलने लगेगा. जिले को संतरा उत्पादन में देश के साथ-साथ विदेशों में ख्याति मिले, ऐसा कार्य करें.
मास्टर ट्रेनर के जरिए किसानों को दी जाएगी जानकारी
कलेक्टर ने कहा कि जिले के लिए गौशाला, धार्मिक स्थल और संतरा तीनों महत्वपूर्ण है. इन्हे आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रणाली विकसित की जाएगी. उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि जिले के सभी संतरा उत्पादक कृषकों को जोड़ा जाए. पंचायत स्तर पर समिति बनाकर, उनसे चर्चा करेंं. संतरा उत्पादन संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करें. जो किसान फल नहीं आने या कम फल आने से संतरे के पेड़ काट रहे, उन्हें समझाईश देकर रोकें. फसल अफलन आदि के कारणों का पता कर, उन्हें फसलों को कब क्या पौषक देना है, उसकी जानकारी दें. इसके लिए मास्टर ट्रेनर बनाकर, उन्हें प्रशिक्षण दें, ताकि मैदानी स्तर पर कृषकों को फसल संबंधी जानकारी दे सकें.