आगर-मालवा। टिल्लर कॉलोनी में जल संसाधन विभाग की जमीन पर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बना लिया. मामले की शिकायत कलेक्टर संजय कुमार ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया, जिसके बाद प्रशासन, पुलिस और जलसंसाधन के अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी शासकीय कर्मचारी मकान में घुस गया और मकान तोड़े जाने का विरोध करने लगा. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमणकारी को मकान से बाहर निकाला.
जलसंसाधन विभाग के एसडीओ मनोज टोपे ने बताया कि शिक्षा विभाग के शासकीय कर्मचारी ने अतिक्रमण किया था. नोटिस दिए जाने के बावजूद इसे हटाया नहीं गया. जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया है.