आगर मालवा। जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कामधेनु गौ-अभ्यारण्य सालरिया में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक के लिए व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए 7 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी हर गौ अभ्यारण्य के साफ-सफाई व्यवस्था, भूसे की उपलब्धता, बीमार गायों की देखभाल, अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करेंगे.
बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों की ये ड्यूटी बुधवार से ही शुरू हो गई है. अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन चरावंडे द्वारा गौ-अभ्यारण में उपस्थित होकर भूसे की उपलब्धता साफ सफाई की व्यवस्था देखी. इसके साथ ही बीमार गायों के शेड में डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. जहां पहुंचकर उन्होंने जायजा लिया.