आगर मालवा। जिले के निपानिया गांव में पशुओं के पेयजल के लिए बनाई गई तलाई अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई है. तलाई में पूरे गांव के घरों का गंदा पानी एकत्रित होने से पूरी तलाई दूषित हो गई है. हालात ये है कि गंदे पानी के चलते तलाई के पूरे पानी काई जम गई है. ऐसे में पशुओं के लिए ये पानी पीने में खतरा साबित हो सकता है. ग्रामीणों के लिए भी ये तलाई अब बीमारी पैदा कर रही है.
पीनी पर काई जमने के कारण दूर से ये तलाई किसी खेल मैदान की तरह दिखाई देने लगी है. बता दें कि ग्राम पंचायत ने पशुओं के पेयजल के लिए गांव के पास ही लाखों रुपए खर्च करके तलाई बनवाई थी, लेकिन तलाई के रख-रखाव के लिए पंचायत ने कोई ध्यान नहीं दिया. गांव के लोगों ने घरों से निकलने वाले गंदे पानी का रुख इस तलाई की तरफ कर दिया है. ऐसे में हर दिन गंदा पानी इस तलाई में जाकर मिल जाता है. ग्रामीण अपने घरों का कचरा और पशुओं की गंदगी भी तलाई के आस-पास फेंक रहे हैं. कुलमिलाकर अब लोगों की देन है कि ये तलाई बीमारी का कारण बन चुकी है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में ग्राम सरपंच और पंचायत सचिव को जानकारी है, लेकिन दोनों कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, अब तलाई में गंदगी बढ़ती जा रही है, जिससे गांव में बीमारी फैल रही है.