आगर मालवा। प्रदेश की राजनीति में इन दिनों शिवराज के कथित ऑडियो को लेकर घमासान मचा हुआ है, गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्गी ने कहा कि, 'शिवराज के ऑडियो स्पष्ट है कि, मोदी- शाह के द्वारा सैकड़ों करोड़ रुपए बांटकर सरकार तोड़ी गई है, राजस्थान में भी यही प्रयास किया जा रहा है. लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं होने वाले'.
मप्र की तर्ज पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'शिवराज सिंह का ऑडियो सुना होगा, जिसमें वह कह रहे हैं कि, ऊपर से आदेश था कि, सरकार गिरानी है'. दिग्विजय ने कहा, 'ऊपर से आदेश था, मतलब मोदी जी और अमित शाह का आदेश था. वहीं से सैकड़ों करोड़ रुपए बांटे गए और हमारे इस आरोप का ना तो भाजपा वालों ने खंडन किया और ना ही पैसे लेने वालों ने खंडन किया. यह बात साफ है कि, इन लोगों ने भारी मात्रा में रुपए बांटकर सरकार तोड़ी है. अब राजस्थान में भी यह कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि, राजस्थान में ये लोग कुछ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वहां इनकी संख्या कम है'.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के सवाल पर दिग्गी ने कहा कि, 'मैंने यह बात कही थी कि, राज्यसभा में उनको आने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं और कमलनाथ जी 70 साल के ऊपर के लोग हैं. ज्योतिरादित्य युवा हैं, अगले 20-25 सालों में अगला नेतृत्व मध्यप्रदेश में उनका ही होता. उन्हें पार्टी छोड़ने की आवश्यकता नहीं थी'.