आगर। जिले में पास राजस्थान के पाटन में करीब 64 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर राजस्थान से जुड़ी आगर जिले की सुसनेर तहसील के गांव पालडा और पटपडा की चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों तैनाती बढ़ा दी गई है. जहां दिन रात 8-8 घंटों की शिफ्ट में कर्मचारी तैनात हैं. यहां सीमा से आने-जाने वाले लोगों को रोककर पूछताछ की जा रही है.
डग रोड और पिडावा रोड पर स्थित ये गांव मध्यप्रदेश की सीमा का अंतिम गांव है. पटपडा में स्थित पुलिया के दूसरे ही छोर से राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है. जहां पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षाकर्मियों के साथ ही शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त गांव के चौकीदार भी 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं.
पुलिया के समीप पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, वहीं मेहतपुर जोड़ पर शिक्षकों को तैनात किया गया है. जिससे राजस्थान से कोई व्यक्ति मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश ना कर पाए. साथ ही पालडा में भी शिक्षकों के साथ सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है, जो लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं.
पालडा चेक पोस्ट पर शिक्षक गिरीजाशंकर श्रीवास्तव, ईश्वर ओसारा और चौकीदार गंगाराम, पर्वत और पुरसिंह ने शाम के 4 बजे से रात के 12 बजे तक सेवा दी जा रही है. इनके द्वारा राज्य के अंतिम छोर पर बसे गांवों की ओर से शहर आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिसके साथ उनके नाम, पते, मोबाइल नम्बर और वाहन नम्बर नोट किए जा रहे हैं.
ये सब कुछ स्थानीय प्रशासन ने कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए किया है. जिसके चलते सुसनेर क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित होकर कोराना मुक्त हो गया है.