आगर-मालवा। पिछले दिनों MPPSC की परीक्षा में भील समाज को लेकर पूछे गए विवादित सवाल पर आगर में दलित संगठनों ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.
तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने बताया कि इस तरह की कारनामों से प्रदेश का दलित अपमानित महसूस कर रहा है. साथ ही उन्होंने ज्ञापन में कहा कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव ने अपनी छोटी मानसिकता दर्शाते हुए इस प्रकार के प्रश्न तैयार कर परीक्षा करवाए हैं. ये भील समाज का अपमान है.