ETV Bharat / state

लव राशिफल : इन 5 राशि वालों को मिल सकता है सच्चा प्यार, जानिये अपनी लव लाइफ का पूरा हाल - daily love horoscope in hindi

23 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

dainik love rashibhavishya
दैनिक लव्ह राशिभविष्य
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 8:01 PM IST

Updated : May 27, 2022, 1:20 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 23 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (romantic zodiac sign) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.


मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन लव पार्टनर के साथ आनंद-प्रमोद में गुजरेगा. नए वस्त्र तथा आभूषणों की खरीदी कर सकेंगे. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. दोपहर के बाद आपको संयमित व्यवहार करना पड़ेगा. नए सम्बंध बनाने से पहले सोचकर कदम बढ़ाएं. आपका जीवनसाथी आपके करियर में सहयोग देगा.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

गृहस्थ जीवन में चल रहा पुराना मतभेद दूर होगा. दोपहर के बाद लव पार्टनर के साथ मनोरंजन में व्यस्त रहने वाले हैं. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. जोड़े फोन पर emotional मैसेज share करेंगे.

ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे


मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन पार्टनर के साथ किसी खास चर्चा में गुजरेगा. प्रेम और रोमांस के लिए संतोषजनक दिन है. प्रियतम के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे हो सकते हैं. आप लव पार्टनर और मित्रों के साथ सुखद शाम बिता सकते हैं.


कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज किसी बात का कन्फ्यूजन हो सकता है. साथी के दिल में प्रेम की लौ को जलाए रखने के लिए आपको कुछ रोमांचक करने की आवश्यकता है.



सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दोपहर के बाद किसी बात को लेकर आप अधिक इमोशनल रहेंगे. अपने साथी के साथ संबंधों को strong करने के लिए आपको शांत स्वभाव रखने की आवश्यकता हो सकती है.सिंगल लोग अपने रिश्ते को Next level पर ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल



कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप ज्यादातर समय मौन ही रहें, अन्यथा लव पार्टनर और मित्रों के साथ मनमुटाव हो सकता है. किसी पुराने दोस्त के सरप्राइज कॉल से आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी. आज प्रियतम के साथ मस्ती भरे पल बिता सकते हैं.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज नए वस्त्र और आभूषण खरीदने में पैसा खर्च होगा. इस समय नकारात्मक विचार आपको परेशान करेंगे. अपने इगो को कंट्रोल में रखकर काम करें. आपका पार्टनर रिश्ते में Commitment चाहता है, एक खास उपहार आपके स्वीटहार्ट के प्रति Commitment को कन्फर्म कर सकता है.



वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

मन में उठ रही नेगेटिव feelings पर संयम रखना आवश्यक होगा. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. लाइफ पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आपका sweetheart आपके confidence को boost करने में मदद करेगा.



धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)

आज वाणी पर संयम बरतें. लव पार्टनर और मित्रों से विवाद ना करें. Love life में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें. लव लाइफ काफी स्थिर है, आप अपने sweetheart के साथ घूमना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें: सभी राशियों का वार्षिक राशिफल


मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

आज का दिन मैरीड कपल के लिए आनंददायक रहेगा. प्रेम जीवन भी आपके लिए संतुष्टि से भरा रहेगा. दोपहर के बाद मित्रों से मुलाकात होगी. पार्टनर के suggestion से आप प्रभावित होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा.



कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

दोपहर के बाद family life में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. आपका sweetheart निश्चित रूप से आपका support करेगा. आज आपके सितारे चमकदार रहने वाले हैं.



मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)

दोपहर के बाद समय और अनुकूल रहेगा. दूर रहने वाले लव पार्टनर और मित्रों के साथ समाचार मिलने से मन खुश रहेगा. रोमांटिक मोर्चे पर आप सातवें आसमान पर हो सकते हैं. अपने प्रिय के साथ कुछ खुशी के पल आपके मूड को रिफ्रेश कर सकते हैं.

ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 23 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (romantic zodiac sign) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.


मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन लव पार्टनर के साथ आनंद-प्रमोद में गुजरेगा. नए वस्त्र तथा आभूषणों की खरीदी कर सकेंगे. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. दोपहर के बाद आपको संयमित व्यवहार करना पड़ेगा. नए सम्बंध बनाने से पहले सोचकर कदम बढ़ाएं. आपका जीवनसाथी आपके करियर में सहयोग देगा.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

गृहस्थ जीवन में चल रहा पुराना मतभेद दूर होगा. दोपहर के बाद लव पार्टनर के साथ मनोरंजन में व्यस्त रहने वाले हैं. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. जोड़े फोन पर emotional मैसेज share करेंगे.

ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे


मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन पार्टनर के साथ किसी खास चर्चा में गुजरेगा. प्रेम और रोमांस के लिए संतोषजनक दिन है. प्रियतम के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे हो सकते हैं. आप लव पार्टनर और मित्रों के साथ सुखद शाम बिता सकते हैं.


कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज किसी बात का कन्फ्यूजन हो सकता है. साथी के दिल में प्रेम की लौ को जलाए रखने के लिए आपको कुछ रोमांचक करने की आवश्यकता है.



सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दोपहर के बाद किसी बात को लेकर आप अधिक इमोशनल रहेंगे. अपने साथी के साथ संबंधों को strong करने के लिए आपको शांत स्वभाव रखने की आवश्यकता हो सकती है.सिंगल लोग अपने रिश्ते को Next level पर ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल



कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप ज्यादातर समय मौन ही रहें, अन्यथा लव पार्टनर और मित्रों के साथ मनमुटाव हो सकता है. किसी पुराने दोस्त के सरप्राइज कॉल से आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी. आज प्रियतम के साथ मस्ती भरे पल बिता सकते हैं.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज नए वस्त्र और आभूषण खरीदने में पैसा खर्च होगा. इस समय नकारात्मक विचार आपको परेशान करेंगे. अपने इगो को कंट्रोल में रखकर काम करें. आपका पार्टनर रिश्ते में Commitment चाहता है, एक खास उपहार आपके स्वीटहार्ट के प्रति Commitment को कन्फर्म कर सकता है.



वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

मन में उठ रही नेगेटिव feelings पर संयम रखना आवश्यक होगा. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. लाइफ पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आपका sweetheart आपके confidence को boost करने में मदद करेगा.



धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)

आज वाणी पर संयम बरतें. लव पार्टनर और मित्रों से विवाद ना करें. Love life में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें. लव लाइफ काफी स्थिर है, आप अपने sweetheart के साथ घूमना पसंद करेंगे.

ये भी पढ़ें: सभी राशियों का वार्षिक राशिफल


मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

आज का दिन मैरीड कपल के लिए आनंददायक रहेगा. प्रेम जीवन भी आपके लिए संतुष्टि से भरा रहेगा. दोपहर के बाद मित्रों से मुलाकात होगी. पार्टनर के suggestion से आप प्रभावित होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ समय अच्छा गुजरेगा.



कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

दोपहर के बाद family life में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. आपका sweetheart निश्चित रूप से आपका support करेगा. आज आपके सितारे चमकदार रहने वाले हैं.



मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)

दोपहर के बाद समय और अनुकूल रहेगा. दूर रहने वाले लव पार्टनर और मित्रों के साथ समाचार मिलने से मन खुश रहेगा. रोमांटिक मोर्चे पर आप सातवें आसमान पर हो सकते हैं. अपने प्रिय के साथ कुछ खुशी के पल आपके मूड को रिफ्रेश कर सकते हैं.

Last Updated : May 27, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.