ETV Bharat / state

आधारकार्ड सेंटर पर लग रही भीड़, रोज हो रहे झगड़े - susner

आगर मालवा के सुसनेर में आधारकार्ड केंद्र पर लोगों की भीड़ लग रही है. जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है. लोगों का आरोप है कि कर्मचारी आधार कार्ड का काम करने में आनाकानी कर रहे हैं.

Aadhar card center crowd in susner
आधारकार्ड केंद्र पर लग रही भीड़
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:58 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में आधारकार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए एक ही आधार केंद्र को अधिकृत किया गया है. जिसका संचालन पुराने बस स्टेंड स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से इस केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है. मंगलवार को भी लोगों और केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारियों के बीच विवाद चलता रहा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आधार केंद्र तय समय से देरी से शुरू हुआ. इस बीच ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आधारकार्ड बनवाने के लिए आए बहादुर, रोडुलाल, प्रहलाद, जितेंद्र, ईश्वर सहित कई अन्य ने बताया कि बीते 5 दिनों से आधारकार्ड बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन यहां के कर्मचारी कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं. कर्मचारी ने कहते हैं कि 60 लाेगों के नाम पूरे हो गए हैं, इसलिए अब कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा. ग्राहकों का यह भी आरोप है कि वह हर रोज लाइन में लगकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन कर्मचारी कुछ लोगों से मोबाइल पर ही जानकारी लेकर काम कर रहे हैं. वहीं हमारा काम को टाल रहे हैं.

बता दें कि पहले सरकार ने नगर में लोकसेवा केंद्र के अलावा कुछ निजी लोगाें को भी आधार सेंटर चलाने की अनुमति दी थी, लेकिन उसके बाद पूरे शहर में एक ही आधार कार्ड सेंटर को चलाने की परमिशन दी गई थी जो कि लॉकडाउन के चलते 3 माह तक बंद था. इस दौरान शासकीय योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राही अपने आधारकार्ड को अपडेट नहीं करवा पाए, जिसके चलते जैसे ही अनलाॅक वन में आधार कार्ड केंद्र खुला तो हर रोज इस सेंटर पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है.

आगर मालवा। जिले के सुसनेर में आधारकार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए एक ही आधार केंद्र को अधिकृत किया गया है. जिसका संचालन पुराने बस स्टेंड स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से इस केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है. मंगलवार को भी लोगों और केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारियों के बीच विवाद चलता रहा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आधार केंद्र तय समय से देरी से शुरू हुआ. इस बीच ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आधारकार्ड बनवाने के लिए आए बहादुर, रोडुलाल, प्रहलाद, जितेंद्र, ईश्वर सहित कई अन्य ने बताया कि बीते 5 दिनों से आधारकार्ड बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन यहां के कर्मचारी कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं. कर्मचारी ने कहते हैं कि 60 लाेगों के नाम पूरे हो गए हैं, इसलिए अब कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा. ग्राहकों का यह भी आरोप है कि वह हर रोज लाइन में लगकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन कर्मचारी कुछ लोगों से मोबाइल पर ही जानकारी लेकर काम कर रहे हैं. वहीं हमारा काम को टाल रहे हैं.

बता दें कि पहले सरकार ने नगर में लोकसेवा केंद्र के अलावा कुछ निजी लोगाें को भी आधार सेंटर चलाने की अनुमति दी थी, लेकिन उसके बाद पूरे शहर में एक ही आधार कार्ड सेंटर को चलाने की परमिशन दी गई थी जो कि लॉकडाउन के चलते 3 माह तक बंद था. इस दौरान शासकीय योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राही अपने आधारकार्ड को अपडेट नहीं करवा पाए, जिसके चलते जैसे ही अनलाॅक वन में आधार कार्ड केंद्र खुला तो हर रोज इस सेंटर पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.