आगर। सुसनेर स्थित एशिया के सबसे बड़े गौ-अभयारण्य में प्रतिदिन गायों की हो रही मौत के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ने अपना बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि सालरिया गौ- अभयारण्य में गायों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. गायों को मरने नहीं दिया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि गौ- अभयारण्य में आने वाली गाये पहले से ही अस्वस्थ रहती हैं, जिससे कि यहां कुछ दिन जीवित रहने के बाद उनकी मौत हो जाती है. यहां और बेहतर सुविधाएं देने के लिए पशुपालन मंत्री से हम चर्चा करेंगे. बता दें कि सालरिया गौ- अभयारण्य में हर दिन आधा दर्जन से अधिक गायें दम तोड़ रही हैं. यहां गत दिनों गायों की मौत से आहत गौ सेवकों पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- एशिया की सबसे बड़ी गौ-अभयारण्य का बुरा हाल, हर दिन मर रही गायें
ईटीवी भारत ने सलारिया के गौ- अभयारण्य की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें गायों की बदतर हालत को दिखाया गया था.