ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, सलारिया गौ-अभयारण्य की व्यवस्था होगी बेहतर, मंत्री ने दिया आश्वासन - Cows

आगर के सुसनेर के गौ- अभयारण्य में हर दिन हो रही गायों की मौत के मामले में प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने बयान दिया हैं. मंत्री ने कहा है कि गायों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी.

cows-will-be-given-better-medical-facilities-cows-will-not-die-said-by-minister-jayawardhan-singh-in-agar
गायों को दी जाएगी बेहतर चिकित्सा सुविधा : मंत्री जयवर्द्धन सिंह
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 8:25 PM IST

आगर। सुसनेर स्थित एशिया के सबसे बड़े गौ-अभयारण्य में प्रतिदिन गायों की हो रही मौत के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ने अपना बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि सालरिया गौ- अभयारण्य में गायों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. गायों को मरने नहीं दिया जाएगा.

गायों को दी जाएगी बेहतर चिकित्सा सुविधा : मंत्री जयवर्द्धन सिंह

मंत्री ने कहा कि गौ- अभयारण्य में आने वाली गाये पहले से ही अस्वस्थ रहती हैं, जिससे कि यहां कुछ दिन जीवित रहने के बाद उनकी मौत हो जाती है. यहां और बेहतर सुविधाएं देने के लिए पशुपालन मंत्री से हम चर्चा करेंगे. बता दें कि सालरिया गौ- अभयारण्य में हर दिन आधा दर्जन से अधिक गायें दम तोड़ रही हैं. यहां गत दिनों गायों की मौत से आहत गौ सेवकों पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- एशिया की सबसे बड़ी गौ-अभयारण्य का बुरा हाल, हर दिन मर रही गायें

ईटीवी भारत ने सलारिया के गौ- अभयारण्य की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें गायों की बदतर हालत को दिखाया गया था.

आगर। सुसनेर स्थित एशिया के सबसे बड़े गौ-अभयारण्य में प्रतिदिन गायों की हो रही मौत के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री ने अपना बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि सालरिया गौ- अभयारण्य में गायों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. गायों को मरने नहीं दिया जाएगा.

गायों को दी जाएगी बेहतर चिकित्सा सुविधा : मंत्री जयवर्द्धन सिंह

मंत्री ने कहा कि गौ- अभयारण्य में आने वाली गाये पहले से ही अस्वस्थ रहती हैं, जिससे कि यहां कुछ दिन जीवित रहने के बाद उनकी मौत हो जाती है. यहां और बेहतर सुविधाएं देने के लिए पशुपालन मंत्री से हम चर्चा करेंगे. बता दें कि सालरिया गौ- अभयारण्य में हर दिन आधा दर्जन से अधिक गायें दम तोड़ रही हैं. यहां गत दिनों गायों की मौत से आहत गौ सेवकों पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- एशिया की सबसे बड़ी गौ-अभयारण्य का बुरा हाल, हर दिन मर रही गायें

ईटीवी भारत ने सलारिया के गौ- अभयारण्य की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें गायों की बदतर हालत को दिखाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.