आगर मालवा। पति-पत्नी व दूसरे पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा नई पहल की गई है. सामाजिक संस्थाओं की मदद से कोतवाली परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया है. पारिवारिक विवाद को थाने से पहले परिवार परामर्श केंद्र पर सुलझाया जाएगा.
इस नवाचार से एक ओर जहां पुलिस का समय बचेगा, वहीं परिवार को बिखरने से भी बचाया जा सकेगा. विवाद सुलझाने के लिए एक समिति पति-पत्नी व परिवार के लोगो की काउंसलिंग करेगी. जिन परिवारों के विवाद यहां पर सुलझ जाते हैं. उन विवादों को समिति द्वारा 3 बार उनके घर जाकर फॉलो किया जाएगा. साथ ही देखा जाएगा कि परिवार अब खुशी से रह रहा है कि नहीं.
संबंधित परिवार को 3 बार केंद्र पर बुलाकर भी उनकी हर तरह से कॉउंसलिंग की जाएगी. समिति में एक पुलिस अधिकारी के साथ ही एक डॉक्टर, एक अभिभाषक और 2 स्वतंत्र व्यक्ति मिलकर संबंधित परिवार की कॉउंसलिंग करेंगे. जितने भी मामले इस केंद्र पर आएंगे, उन सभी मामलों की पूरी प्रोसीडिंग की फाइल बनाई जाएगी. हर मामले पर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की नजर भी रहेगी.
बता दें, परामर्श केंद्र खोलने के लिए दो साल पहले पंजीयन भी किया जा चुका था, लेकिन इसको सक्रिय भूमिका में नहीं लाया गया था. जिसके चलते ये केंद्र शुरू नहीं हो सका था, अब पुलिस के साथ ही सामाजिक संगठन भी आगे आयें और आपसी झगड़ों को सुलझाने की पहल करें, केंद्र प्रभारी संगीता शर्मा ने बताया कि परिवार किसी भी समाज की मूल इकाई होती है. पति-पत्नी के विवादों से बच्चों का भविष्य खराब होता है. पारिवारिक विवादों को कॉउंसलिंग के जरिये सुलझाया जाएगा.