आगर मालवा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुसनेर नगर पंचायत में अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है, जिनके द्वारा पूरे विकासखंड में अलग-अलग जगहों पर रोजाना कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.
8 जुलाई यानि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे ब्लॉक में तीन अलग-अलग जगहों पर कुल 110 सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए देवास के अमलतास हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है, जहां से 4 दिनों बाद कोरोना जांच रिपोर्ट आएगी, जिसमें कोरोना के पॉजिटिव और नेगेटिव मामलों की पुष्टि होगी.
बुधवार को पुराना बस स्टेंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानीय नगर परिषद में कार्य करने वाले 50 सफाई कर्मचारियों के कोरोना के सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें 30 पुरूष और 20 महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा सोयत अस्पताल में 27 सैम्पल जांच के लिए लिए गए हैं. वहीं मोडी ग्राम पंचायत में 30 लोगों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए गए हैं. इस तहर से बुधवार को तीन जगहों से स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने कुल 110 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए हैं. अब यह सैम्पल जांच के लिए अमलतास हॉस्पिटल भेजे जाएंगे. 4 दिनों बाद ही इन सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होगी.
रोगी कल्याण समिति के प्रभारी गिरिश पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तीन टीमों के माध्यम से कोरोना के सैम्पल लिए जा रहे हैं. इसके तहत कोरोना काल में अब तक कुल 5 सौ 96 जांच सैम्पल लिए जा चुके हैं.
प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है, जहां एक बार फिर से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार 627 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक इस बीमारी से कुल 622 की मौत हो चुकी है.
वहीं आगर मालवा में भी स्थिति में ठीक नहीं है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 पर जा पहुंची है, जिसमें से 4 केस एक्टिव हैं. वहीं 14 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 2 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है.