अशोकनगर। सहराई के पास ग्राम सिहोरा में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सर्वे शुरू कर दिया है. इस दौरान मरीज के परिवार के 11 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन ने सीहोरा के आसपास के 3 किलोमीटर के एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जसराम त्रिवेदिया ने बताया कि सीहोरा गांव में युवक के पॉजिटिव आने के बाद उसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है. फिलहाल गांव से 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. संपर्क में आए इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री में जो लोग सामने आ रहे हैं. उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
फिलहाल अशोकनगर में यह कोरोना पॉजिटिव का तीसरा मामला है. जबकि एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला की तीसरी कोरोना टेस्ट जांच ग्वालियर भेजी है. फिलहाल महिला अभी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.