आगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सुसनेर जनपद पंचायत में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है. अभी तक कुल 952 लोगों की जानकारी एकत्रित की गई है. कंट्रोल रूम में चार पंचायत सचिवों की नियुक्ति की गई है. जो 2 शिफ्टों में 6 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं.
पंचायत सचिव ललित सांवला ओर राजेश पडियार ने बताया कि, यह कंट्रोल रूम 24 मार्च को बनाया गया है. जिसमें 55 ग्राम पंचायतों में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र करके भेजी जा रही है. किसी प्रकार के संक्रमण फैलने की स्थिति में उचित उपाय किए जा सके.