आगर मालवा। आगर मालवा में पिछले दो माह से उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता काफी नाराज है. ऐसे में सोमवार को कांग्रेस ने विरोध जताते हुए बिजली कार्यालय के सामने बिल जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल लॉकडाउन के दौरान खपत होने वाली बिजली के बिल हजारों की राशि के थमाए गए हैं. जिन लोगों के घर में नाम मात्र के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, ऐसे लोगों को भी हजारों के बिल मिले हैं. वहीं इस महीने सरकार द्वारा बिल में दी गई सब्सिडी का लाभ भी उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया है. जहां शहर में आम उपभोक्ताओं के 5 हजार रुपए से लेकर 48 हजार रुपए तक के बिल थमाए गए हैं. ज्यादा बिजली बिल को लेकर लोगों ने अधिकारियों के पास अपनी शिकायतें भी दर्ज करवाई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया.
एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि कमलनाथ सरकार के दौरान बिजली बिलों में काफी राहत दी गई थी. लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर भारी भरकम बिजली का बिल लोगों को थमाया जा रहा है. एक से दो कमरों वाले उपभोक्ताओं को 48 हजार रुपए तक का बिजली बिल आया. हमारी मांग है कि लोगों के बिजली बिल माफ किये जाएं.