ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बिजली बिल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से बिल माफ करने की मांग - सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग

आगर मालवा में लॉकडाउन के समय से विद्युत कंपनी उपभोक्ताओं को भारी भरकम राशि के बिल थमा रही है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बिजली कार्यालय के सामने बिजली बिल जलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Congress protests by burning electricity bill in Agar
कांग्रेस ने बिजली बिल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:21 PM IST

आगर मालवा। आगर मालवा में पिछले दो माह से उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता काफी नाराज है. ऐसे में सोमवार को कांग्रेस ने विरोध जताते हुए बिजली कार्यालय के सामने बिल जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल लॉकडाउन के दौरान खपत होने वाली बिजली के बिल हजारों की राशि के थमाए गए हैं. जिन लोगों के घर में नाम मात्र के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, ऐसे लोगों को भी हजारों के बिल मिले हैं. वहीं इस महीने सरकार द्वारा बिल में दी गई सब्सिडी का लाभ भी उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया है. जहां शहर में आम उपभोक्ताओं के 5 हजार रुपए से लेकर 48 हजार रुपए तक के बिल थमाए गए हैं. ज्यादा बिजली बिल को लेकर लोगों ने अधिकारियों के पास अपनी शिकायतें भी दर्ज करवाई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया.

एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि कमलनाथ सरकार के दौरान बिजली बिलों में काफी राहत दी गई थी. लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर भारी भरकम बिजली का बिल लोगों को थमाया जा रहा है. एक से दो कमरों वाले उपभोक्ताओं को 48 हजार रुपए तक का बिजली बिल आया. हमारी मांग है कि लोगों के बिजली बिल माफ किये जाएं.

आगर मालवा। आगर मालवा में पिछले दो माह से उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली बिल थमाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता काफी नाराज है. ऐसे में सोमवार को कांग्रेस ने विरोध जताते हुए बिजली कार्यालय के सामने बिल जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल लॉकडाउन के दौरान खपत होने वाली बिजली के बिल हजारों की राशि के थमाए गए हैं. जिन लोगों के घर में नाम मात्र के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, ऐसे लोगों को भी हजारों के बिल मिले हैं. वहीं इस महीने सरकार द्वारा बिल में दी गई सब्सिडी का लाभ भी उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया है. जहां शहर में आम उपभोक्ताओं के 5 हजार रुपए से लेकर 48 हजार रुपए तक के बिल थमाए गए हैं. ज्यादा बिजली बिल को लेकर लोगों ने अधिकारियों के पास अपनी शिकायतें भी दर्ज करवाई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया.

एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि कमलनाथ सरकार के दौरान बिजली बिलों में काफी राहत दी गई थी. लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर भारी भरकम बिजली का बिल लोगों को थमाया जा रहा है. एक से दो कमरों वाले उपभोक्ताओं को 48 हजार रुपए तक का बिजली बिल आया. हमारी मांग है कि लोगों के बिजली बिल माफ किये जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.