आगर मालवा। जिले में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संदिग्ध कोरोना मरीजों का इलाज करने संबधी खबरें आ रही थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों पर इलाज करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है. जिले में इन झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रतिबंध के बाद अब आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने झोलाछाप डॉक्टरों का समर्थन किया है. विधायक वानखेड़े में जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा के नाम एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि झोलाछाप डॉक्टरों को कोरोना से संबंधित इलाज करने की ट्रेनिंग दी जाए और ग्रामीण क्षेत्र में उनके इलाज करने की समय सीमा तय कर उन्हें इलाज करने दिया जाए.
- विधायक ने पत्र में और क्या लिखा
विधायक ने पत्र में लिखा कि कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु प्राथमिक दवाइयां भी झोलाछाप डॉक्टरों को उपलब्ध कराना चाहिए. झोलाछाप डॉक्टर के साथ पटवारी, पंचायत सचिव और अन्य सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना चाहिए. सरकारी कर्मचारियों के साथ झोलाछाप डॉक्टरों की गांवों में उपलब्ध होने की समय सीमा सुनिश्चित करनी चाहिए क्योंकि झोलाछाप डॉक्टर पर ग्रामीण जनता का अतिविश्वास है और आप भी जानते हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए मरीज में आत्मविश्वास होना अतिआवश्यक है. उन्होंने आगे लिखा, "मेरा आपसे अनुरोध है कि झोलाछाप डॉक्टरों को प्रतिबंधित करने की जगह दिशा-निर्देश एवं ट्रेनिंग देकर उनका उपयोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में किया जाए."
कोरोना से गांव को बचाने के लिए बच्चों से साफ कराओ नालियां- CEO का फरमान
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जिले की सुसनेर तहसील के धानियाखेड़ी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संतरे के बगीचे में मरीजों को दरी और कार्टून पर लिटाकर उनका इलाज किया जा रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगाने के लिए इन्हें प्रतिबंधित किया है.