ETV Bharat / state

किसानों की समस्या जानने खेतों में पहुंचे कलेक्टर, मुआवजा दिलाने की कही बात - Collectors reached farmers' fields

जिले में किसानों की समस्या जानने कलेक्टर अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खेतों में पहुंचे, और फसलों में अफलन की स्थिति का जायजा लिया.

कलेक्टर पहुंचे खेत, फसलों का हाल जानने
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 2:10 PM IST

आगर। जिले में किसानों की फसलों में अफलन के कारण किसानों को काफी नुकसान हो गया है. वे प्रशासन से लगातर सर्वे कराकर मुआवजे की मांग कर रहे है. 23 अगस्त को ईटीवी भारत ने सोयाबीन में अफलन से अन्नदाता चिंतित, हजारों हैक्टेयर की सोयाबीन फसल में अफलन की स्थिति, खबर को प्रमुखता से चलाई थी. उसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हुआ है.

कलेक्टर पहुंचे खेत, फसलों का हाल जानने

बताया गया था कि 20 हजार बीघा से अधिक जमीन में सोयाबीन में अफलन की स्थिति है. फसलों में इल्लियों का प्रकोप है. किसान लगातार प्रशासन से सर्वे की मांग कर रहे है.

जिला कलेक्टर संजय कुमार ने एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार और पटवारियों के साथ अंचल के गांवों में निरीक्षण किया है और किसानों को आश्वासन दिया कि सर्वे शुरू कर दिया गया है, जल्द ही शासन से मुआवजा दिलवाया जाएगा.

आगर। जिले में किसानों की फसलों में अफलन के कारण किसानों को काफी नुकसान हो गया है. वे प्रशासन से लगातर सर्वे कराकर मुआवजे की मांग कर रहे है. 23 अगस्त को ईटीवी भारत ने सोयाबीन में अफलन से अन्नदाता चिंतित, हजारों हैक्टेयर की सोयाबीन फसल में अफलन की स्थिति, खबर को प्रमुखता से चलाई थी. उसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हुआ है.

कलेक्टर पहुंचे खेत, फसलों का हाल जानने

बताया गया था कि 20 हजार बीघा से अधिक जमीन में सोयाबीन में अफलन की स्थिति है. फसलों में इल्लियों का प्रकोप है. किसान लगातार प्रशासन से सर्वे की मांग कर रहे है.

जिला कलेक्टर संजय कुमार ने एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार और पटवारियों के साथ अंचल के गांवों में निरीक्षण किया है और किसानों को आश्वासन दिया कि सर्वे शुरू कर दिया गया है, जल्द ही शासन से मुआवजा दिलवाया जाएगा.

Intro:आगार। क्षेत्र में बोई गई किसानों की फसलों को फलियां नहीं आने के कारण किसानो का काफी नुकसान हो गया है। वे प्रशासन से लगातर सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग कर रहे है। 23 अगस्त को etv bharat ने सोयाबीन में अफलन से अन्नदाता चिंतित, हजारों हैक्टेयर की सोयाबीन फसल में अफलन की स्थिति, किसानों की मुसीबत और बढी समस्या के बारे में प्रमुखता से खबर चलाई थी। उसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हुआ है। और सोमवार को जिला कलेक्टर संजय कुमार ने प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ क्षेत्र के ग्राम मोडी, गेलाना, जाख, नादंना, कायरा सहित कई अन्य गांवो में पहुंचे और किसानों के खेतो पर जाकर अपने हाथों से अफलन की स्थिति देखी। जिला कलेक्टर ने पीडित किसानों को सर्वे करवाया जाकर जल्द ही मुआवजा शासन से दिलाए जाने का आवश्सन दिया है।Body:उल्लेखनीय है कि etv भारत ने 23 अगस्त को ज़िले में बोई गई हजारों हैक्टेयर की फसल में अफलन की स्थिति के मद्देनजर ग्राम मोडी, बाजना, रिछडिया, धारूखेडी, सिरपोई, अंतरालिया, परसुलियाकलां, ढाबला, ढाबली, जामुनिया, उमरीया, नाहरखेडा, पटपडा, श्यामपुरा, ननोरा सहित कई गांवो में पहुंची थी और किसानो की समस्या पर ग्राउण्ड जीरों की इस हकिकत को प्रशासन के सामने प्रमुखता से रखा था। और बताया था कि 20 हजार बीघा से अधिक जमीन में सोयाबीन में अफलन की स्थिति है। फसल बडी होने के बाद भी अभी तक सोयाबीन के पोधो में फलियां नहीं लगी है। फसलों में इल्लीयों का प्रकोप है। पौधो के पत्तो पर इल्लियों ने छेद कर दिए है। किसान लगातार प्रशासन से सर्वे की मांग कर रहे है। Conclusion:सोमवार को जिला कलेक्टर ने एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार और पटवारीयों के साथ अंचल के गांवो में निरीक्षण किया है। ओर किसानो को आश्वासन दिया कि जल्द सर्वे शिरू कर दिया गया है, जल्द ही शासन से मुआवजा दिलवाया जाएगा।

विज्युअल- किसानों के खेतो में अपने हाथों से अफलन की स्थिति देखते हुएं जिला कलेक्टर।
किसानों से चर्चा करते हुएं जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.