आगर-मालवा। जिले के बड़ौदा में राशन ऐप मित्र पात्रता पर्ची की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कलेक्टर संजय कुमार ने पात्रता पर्ची का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में कलेक्टर ने अन्य योजनाओं के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी ली.
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों को साफ लहजे में कहा कि ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ मिलने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्रामीण परेशान न हों इसके लिए उनकी समस्या का तत्काल निराकरण गांव में ही किया जाए.