ETV Bharat / state

रबी फसलों की भंडारण व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने की बैठक - SDM Rajendra Raghuvanshi

कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वो रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित उपज के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चीत करें

Collector took meeting of officers
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:42 PM IST

आगर-मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कलेक्टर ने विगत रबी उपार्जन एवं भंडारण की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित उपज के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए. गत वर्षों की खरीदी को ध्यान में रखते हुए भंडारण की व्यवस्था की जाए. वेयर हाउसों में रखे उपार्जित गेहूं का शीघ्र उठाव एवं परिवहन करवाएं, ताकि गोडाउन खाली होने से भंडारण के पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य के खरीदी केन्द्र वेयर हाऊस पर ही बनाएं एवं आसपास के किसानों की मेपिंग भी उसी केन्द्र पर करना सुनिश्चित करें जिससे की उपार्जन एवं भंडारण में आसानी हो.

30 हजार मैट्रिक टन के सायलो बैग की करें तैयारी

बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं के भंडारण एवं बारदान की सुविधा के दृष्टिगत 30 हजार मैट्रिक टन का सायलो बैग प्रस्तावित है. कलेक्टर ने संबंधितों कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भंडारण हेतु सायलो बैग निर्माण के लिए फील्ड में भ्रमण कर स्थल का चयन कर लें. जिस क्षेत्र में अधिक गेहूं का उत्पादन होता है, वहां सायलो बैग बनाने हेतु जगह चिन्हीत की जाए. साथ ही भूमि आवंटन पर भी गंभीरता से कार्रवाई करें, जिससे सायलो बैग जल्दी बनकर तैयार हो सके. कलेक्टर ने अधिकारी से कहा ऐसी सोसायटी को जोड़ने पर गंभीरताा से काम करें जो सायलो बैग स्थल से 20 किलोमीटर के दायरे में आती है. बैठक में सीईओ जिला पंचायत दीतूंसह रणदा, एसडीएम राजेन्द्र रघुवंशी, उप सचांलक आत्मा अनिल तिवारी, सहकारित विभाग से सुरेश शर्मा, और वेयर हाउस प्रबंधक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आगर-मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कलेक्टर ने विगत रबी उपार्जन एवं भंडारण की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित उपज के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए. गत वर्षों की खरीदी को ध्यान में रखते हुए भंडारण की व्यवस्था की जाए. वेयर हाउसों में रखे उपार्जित गेहूं का शीघ्र उठाव एवं परिवहन करवाएं, ताकि गोडाउन खाली होने से भंडारण के पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य के खरीदी केन्द्र वेयर हाऊस पर ही बनाएं एवं आसपास के किसानों की मेपिंग भी उसी केन्द्र पर करना सुनिश्चित करें जिससे की उपार्जन एवं भंडारण में आसानी हो.

30 हजार मैट्रिक टन के सायलो बैग की करें तैयारी

बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं के भंडारण एवं बारदान की सुविधा के दृष्टिगत 30 हजार मैट्रिक टन का सायलो बैग प्रस्तावित है. कलेक्टर ने संबंधितों कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भंडारण हेतु सायलो बैग निर्माण के लिए फील्ड में भ्रमण कर स्थल का चयन कर लें. जिस क्षेत्र में अधिक गेहूं का उत्पादन होता है, वहां सायलो बैग बनाने हेतु जगह चिन्हीत की जाए. साथ ही भूमि आवंटन पर भी गंभीरता से कार्रवाई करें, जिससे सायलो बैग जल्दी बनकर तैयार हो सके. कलेक्टर ने अधिकारी से कहा ऐसी सोसायटी को जोड़ने पर गंभीरताा से काम करें जो सायलो बैग स्थल से 20 किलोमीटर के दायरे में आती है. बैठक में सीईओ जिला पंचायत दीतूंसह रणदा, एसडीएम राजेन्द्र रघुवंशी, उप सचांलक आत्मा अनिल तिवारी, सहकारित विभाग से सुरेश शर्मा, और वेयर हाउस प्रबंधक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.