आगर मालवा। देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरपा रहा है, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से जिले में कोरोना का मामला सामने आया है, जहां सराफा बाजार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-10 के मस्जिद गली में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसी के मद्देनजर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने 9 जुलाई यानि गुरुवार को मस्जिद गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं कलेक्टर ने मस्जिद गली और छावनी कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण कर सर्वे दलों द्वारा क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे कराने के निर्देश जारी किए हैं.
कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जाए. उन्होंने पाए गए पॉजिटिव व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालकर सम्पर्क में आए व्यक्तियों के भी सैम्पल लेकर जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन कराने के लिए कहा गया है. साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र को प्रतिदिन सेनिटाइज करने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दिए गए हैं.
उन्होंने एसडीएम को कंटेनमेंट एरिया के लिए सभी रहवासियों को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाने के लिए कहा है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग सहित अनिवार्य रूप से मुंह ढंकने के लिए मास्क का उपयोग करने के लिए कहा गया है.
प्रदेशभर में लगातार कोरोना वायरस से हाहाकर मचा हुआ है, जिसके चलते प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 341 पर पहुंच गई है. अब तक कुल 634 की मौत हो चुकी है. हालांकि आगर मालवा में भी लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. वहीं कुल 2 मरीजों की कोरोना से डेथ हो गई है. इसके अलावा कुल 4 एक्टिव मरीजों की इलाज जारी है.