आगर मालवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई यानि मंगलवार को जिले के भ्रमण पर रहेंगे. दोपहर 3 बजे सीएम हेलीकॉप्टर के जरिए बैजनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से सीधे सीएम कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी आएंगे.
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
सीएम शिवराज सिंह चौहान कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों से परिचर्चा करेंगे. उसके बाद सीएम कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. सीएम के आने से पहले सोमवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया, ताकि सुविधाओं का जायजा लिया जा सके. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया. यहां कलेक्टर ने बीजेपी नेताओं से भी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की.
एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
सीएम शिवराज सिंह के आगमन को लेकर एसपी ने भी शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कहा गया.