आगर मालवा। जिले के सुसनेर में नगर परिषद के द्वारा पूरे शहर को सेनिटाइज करने की शुरूआत की गई और इसके तहत नगर परिषद के कर्मचारियों ने सेनिटाइजर से सुसनेर के प्रत्येक वार्डों में जाकर गली मोहल्लों को सेनिटाइज किया गया.
इस दौरान कर्मचारियों ने सड़कों के साथ ही बाहर से घरों की दीवारों पर दवाई का छिड़काव किया गया. जहां शनिवार को वार्ड 10 की हरिजन कॉलोनी में नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा दवाइयों का छिड़काव किया गया.
बता दें कि प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाई गई समन्वय समिति ने भी शुक्रवार को स्थानिय विश्राम गृह पर आयोजित बैठक में प्रशासन को सुझाव दिया था कि कोरोनो के संक्रमण से बचने के लिए पूरे शहर को सेनिटाइज किया जाना आवश्यक है और इस पर अमल करते हुए आज से नगर परिषद ने शहर को सेनिटाजन करने का काम शुरू किया है.