आगर मालवा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में है. अतिवृष्टि से बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हुआ है. बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सचिव संदीप पौंड्रिक के नेतृत्व में आए केंद्रीय दल ने आगर पहुंचकर प्रभावित गांवों का दौरा किया.
केंद्रीय दल सबसे पहले ग्राम आवर पहुंचा. जहां भारी बारिश में घर गिरने से दुखी एक बुजुर्ग अधिकारियों को देख रोने लगी. अधिकारियों ने बुजुर्ग की बात सुनी और उचित मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि आवर गांव में तेज बारिश के चलते कई मकान ढ़ह गए है.
केंद्रीय दल ग्राम ढोंटी पहुंचा, यहां पर दल ने किसानों की खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम तनोडिया, हड़ाई, थडोडा, पिपलोन सहित कई गांवों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली.