आगर मालवा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें बिजली विभाग, नगर पालिका आदि विभागों के शिविर लगाए गए. जहां उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया. नगरपालिका के राजस्व अमले ने जल कर, भवन कर सहित अन्य कर मिलाकर करीब 6 लाख रुपए वसूल किए.
वहीं बिजली विभाग ने शिविर में करीब 3 लाख रुपये बकाया बिजली बिल का निपटारा किया. नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया कि लोक अदालत में नगर पालिका के शिविर लगाया है सभी प्रकार के कर मिलाकर करीब 6 लाख का राजस्व वसूला है, शाम तक ये राशि और बढ़ेगी.
बता दें कि इस शिविर का शुभारंभ जिला न्यायाधीश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में पिछले दो सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच भी समझौता कराया गया.