अगर मालवा। कृषि उपज मंडी एसोसिएशन के मेंबर से दिनदहाड़े हुई 20 लाख रुपये की लूट के आरोपी का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. इस घटना से कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ में नाराजगी है.
मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष गोयल का कहना है कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात का होना लचर सिस्टम को दिखाता है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर पुलिस 48 घंटे में आरोपियों को नहीं पकड़ पाती तो व्यापारी संघ खरीदी कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देगा.
17 अप्रैल के दिन बैंक से रुपये लेकर कृषि उपज मंडी जा रहे कृषि उपज मंडी एसोसिएशन के मेंबर की आंखों में मिर्च डालकर दो लोगों ने 20 लाख रुपये लूट लिए थे. उस समय कई जगह नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया.व्यापारी संघ ने आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा भी की है. जो भी पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ेगी उस टीम को कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.