ETV Bharat / state

कलेक्टर के आदेश पर फ्लेक्स हटाने पहुंची नपा टीम, भाजयुमो नेता ने वापस लौटाया

आगर मालवा शहर खूबसूरती में धब्बा लगा रहे राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टरों कलेक्टर अवधेश शर्मा ने हटाने के आदेश दिए थे. जिसके चलते सोमवार को नगरपालिका की टीम बैनर निकालने राजमार्ग पहुंची लेकिन भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव ने वापस लौटा दिया.

BJP leader returned to Napa team to remove flex
फ्लेक्स हटाने पहुंची नपा टीम वापस लौटी
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:06 PM IST

आगर मालवा। शहर राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टरों से पटा हुआ है. राजमार्ग पर बिजली के खंबों के साथ ही पेड़ों पर भी बड़ी संख्या बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं. ऐसे में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने नगर पालिका को राजमार्ग पर लगे बैनर हटाने के आदेश दिए थे. जिसके चलते सोमवार को नगर पालिका की टीम बैनर निकालने राजमार्ग पहुंची. लेकिन भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव को ये नागवार गुजरा और उन्होंने इस कार्रवाई को रोक दिया. यही नहीं वे नपा कर्मचारियों के ऊपर आग बबूला भी हो गए.

कलेक्टर के आदेश पर पोस्टर बैनर निकालने गई टीम ने काफी संख्या में बैनर निकाल भी दिए थे, लेकिन इसी बीच प्रेम यादव आ गए और कर्मचारियों को बैनर निकालने से रोक दिया. साथ ही नपा कर्मचारियों पर चिल्लाचोट करने लगे. यादव ने मौके से कलेक्टर को भी फोन लगाकर बैनर लगे रहने देने की बात कही. ऐसे में नगर पालिका की टीम पूरे बैनर निकाले बिना ही मौके से चली गई.

बता दें कि यह बैनर गत दिनों आगर आए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के स्वागत में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव ने ही लगवाए थे. वहीं बैनर निकाले जाने को लेकर पहले भी काफी हंगामा हो चुका है. जन्माष्टमी के एक दिन पहले श्रीकृष्ण भगवान के बैनर निकाले जाने को लेकर यादव समाज आक्रोशित हो गया था.

आगर मालवा। शहर राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टरों से पटा हुआ है. राजमार्ग पर बिजली के खंबों के साथ ही पेड़ों पर भी बड़ी संख्या बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं. ऐसे में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने नगर पालिका को राजमार्ग पर लगे बैनर हटाने के आदेश दिए थे. जिसके चलते सोमवार को नगर पालिका की टीम बैनर निकालने राजमार्ग पहुंची. लेकिन भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव को ये नागवार गुजरा और उन्होंने इस कार्रवाई को रोक दिया. यही नहीं वे नपा कर्मचारियों के ऊपर आग बबूला भी हो गए.

कलेक्टर के आदेश पर पोस्टर बैनर निकालने गई टीम ने काफी संख्या में बैनर निकाल भी दिए थे, लेकिन इसी बीच प्रेम यादव आ गए और कर्मचारियों को बैनर निकालने से रोक दिया. साथ ही नपा कर्मचारियों पर चिल्लाचोट करने लगे. यादव ने मौके से कलेक्टर को भी फोन लगाकर बैनर लगे रहने देने की बात कही. ऐसे में नगर पालिका की टीम पूरे बैनर निकाले बिना ही मौके से चली गई.

बता दें कि यह बैनर गत दिनों आगर आए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के स्वागत में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव ने ही लगवाए थे. वहीं बैनर निकाले जाने को लेकर पहले भी काफी हंगामा हो चुका है. जन्माष्टमी के एक दिन पहले श्रीकृष्ण भगवान के बैनर निकाले जाने को लेकर यादव समाज आक्रोशित हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.