आगर-मालवा। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बर्ड फ्लू ने अब आगर में भी अपना पैर जमा लिया है. जिले से जांच के लिए भोपाल भेजे गए मुर्गे-मुर्गियों से सैंपल में बर्ड फ्लू के होने की पुष्टि हुई है. चिकन में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि के बाद एसडीएम राजेंद्र रघुवंशी, उपसंचालक पशुपालन विभाग एसवी कोसरवाल के साथ ही नगर पालिका व पुलिस का अमला मटन मार्केट पहुंचा और वहां स्थित चिकन दुकानों के साथ ही मटन, व मछली की दुकानों को बंद करवाया. साथ ही मांस विक्रय के लिए अगले 7 दिनों तक के लिए प्रतिबंध लगाया.
मार्केट बंद करवाने के दौरान मछली विक्रेताओं ने अधिकारियों को घेर लिया और चिकन में बर्ड फ्लू होने की बात कहते हुए मछली दुकान खुलवाने की मांग की, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने तीनों मार्केट एक ही स्थान पर होने के कारण संक्रमण के खतरे के संबंध में मछली विक्रेताओं को समझाया और दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया.
नॉनवेज खाने की होटले भी रहेंगी बंद
चिकन मार्केट के एक किमी दायरे में आने वाली नॉनवेज होटले भी 7 दिनों तक बंद रखी जायेगी. प्रशासन की टीम इस दौरान बस स्टैंड के समीप स्थित नॉनवेज खाने की दुकानों पर पंहुची और दुकान संचालकों को दुकानें बंद रखने को कहा. वहीं दुकान में मौजूद मांस को भी नष्ट करवाया.
अब तक 400 से भी अधिक कौओं की मौत
कौओं के मरने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है, शहर में अभी तक 400 से अधिक कौओं की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 20 बगुले भी मृत मिल चुके हैं. नगर पालिका की ओर से लगातार बर्ड फ्लू से बचने व मांस का सेवन नहीं किये जाने को लेकर मुनादी कार्रवाई जा रही है.