आगर मालवा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब शासन का ऐसा तबका भी मैदान में आ गया है, जिसमें शिक्षाकर्मी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं. इनमें से कुछ शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसे हैं जिनके पास बीएलओ की भी जिम्मेदारी है. वे एएनएम के साथ मिलकर घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे कर रहे हैं.
सुसनेर के 15 वार्डों में इस सर्वे को शुरू किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी 5 बीएलओ, 1 एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई है. इन्होंने अब तक चार वार्डों में 582 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया है. इन परिवारों की कुल संख्या 3 हजार से भी अधिक है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शोभा सोनी, राजू राजपुत, सुषमा कोहले व बीएलओ उर्मिला सिसोदिया पर सर्वे की जिम्मेदारी है. इसके अलावा शिक्षा विभाग से रामलाल जांगडे, बीएलओ चमनलाल माली, आशा कार्यकर्ता श्रृद्धा वर्मा, सहायिका संगीता चौहान शामिल होकर स्वास्थ्य सर्वे कार्य कर रहा है.
जिले के पायली गांव में कोरोना पॉजेटिव मरीज पाए जाने के बाद यह लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं, ताकि संक्रमित मरीज का पता चल सकें. प्रशासन द्वारा बनाई गई ये टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है, जिसमें कोरोना जैसे लक्षण के साथ बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. सर्वे में हर परिवार को अपने सदस्यों की जानकारी देनी अनिवार्य है. लॉकडाउन के दौरान ही कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकें.