आगर मालवा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे को सौंपा. इससे पहले सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांधी उपवन में एकत्रित हुई और यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पंहुची.
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 18 हजार रुपए तथा सहायिकाओं को 9 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, कार्यकर्ताओं को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के बराबर दर्जा दिया जाए. वहीं ज्ञापन में अन्य मांगें उल्लेखित की गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित थी.
अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी किया समर्थन
बतादें कि ज्ञापन देने के लिए करीब 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं पंहुची थी. वहीं इनके समर्थन में अन्य कर्मचारी संगठन भी पंहुचे. इनमें संविदा कर्मचारी संघ, संयुक्त शासकीय कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठन शामिल थे.