मेष राशि
शुभ रंग: चमकीला सफेद
भाग्य: 75%
मंगलवार का दिन आपके लिए विशेष है. आपकी राशि के स्वामी मंगल है. धन के मामले में इस दिन सावधानी बरतें. निवेश के मामले में जल्दबाजी न करें. हानि हो सकती है. सुखों में वृद्धि होगी. आज आप गैजेट्स आदि खरीदने की योजना बना सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें, वाहन और प्रॉपर्टी पर भी पैसा खर्च हो सकता है.
उपाय: भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाएं.
वृषभ राशि
शुभ रंग: लाल
भाग्य: 55%
नौकरी में चल रही परेशानी आज दूर हो सकती है.जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है. इससे बचने का प्रयास करें. आज प्रत्येक कार्य में बाधा आएंगी. अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन और प्रॉपर्टी में आज पैसा उलझ सकता है. यात्रा संभव है.
उपाय: माता लक्ष्मी को सफेद पुष्प चढ़ाएं.
मिथुन राशि
शुभ रंग: गोल्डन
भाग्य: 70%
मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. आपकी राशि का स्वामी बुध है. जो वर्तमान समय में वक्री यानि उल्टी चाल चल रहा है. आज के दिन शत्रु परेशान कर सकते हैं. धन की वृद्धि हो सकती है, रुका हुआ पैसा मिल सकता है. यात्रा संभव है. अगर किसी तरह का लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं, तो सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहेगा.
उपाय: भगवान विष्णु को पीले लड्डू का भोग लगाएं.
कर्क राशि
शुभ रंग: गुलाबी
भाग्य: 70%
आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है, क्रोध न करें. आय से अधिक धन का व्यय परेशानी का कारण बन सकती है. पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें. दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहेगा. ननिहाल पक्ष से मनमुटाव हो सकते हैं. विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही करेंगे. संतान से संबंधित सुखद समाचार मिलेगा.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ लाभकारी साबित होगा.
सिंह राशि
शुभ रंग: गोल्डन
भाग्य: 70%
नौकरी से संबंधित रुके हुए काम आज पूरे होंगे, कोई यात्रा हो सकती है. आज लाभ हो सकता है, परंतु हर कार्य रुकावट के साथ होगा. विद्यार्थी आज पढ़ाई में लापरवाही करेंगे. आज कोई सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो समय अच्छा है. प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच आज रोमांस भरा होगा.
उपाय: शनि मंदिर में चढ़ाएं काले तिल.
कन्या राशि
शुभ रंग: बैगनी
भाग्य: 80%
व्यापारियों को आज व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, तो आज सफलता मिलेगी. नई योजनाएं बनेंगी, कोई नया पदभार मिल सकता है. ननिहाल पक्ष का सहयोग मिलेगा. यात्रा संभव है, पिता का सहयोग प्राप्त होगा, कर्मचारियों की परेशानी दूर होगी.
उपाय: चंदन का तिलक लगाएं या चंदन का इत्र लगाएं.
Monday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज का राशिफल, अगर चाहते हैं भाग्योदय, तो करें ये काम
तुला राशि
शुभ रंग: पीला
भाग्य: 91%
आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. सोचे हुए सभी काम बनेंगे. दांपत्य जीवन सुख में रहेगा. संतान संबंधित सुखद समाचार मिलेगा. शेयर बाजार में निवेश लाभदायक रहेगा. विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा. अगर विवाह की बात चल रही है तो विवाह पक्का हो सकता है. प्रॉपर्टी संबंधित एवं वाहन संबंधित रुके हुए काम पूरे होंगे. माता की सेहत में सुधार होगा. अगर आप नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, तो सफलता मिलेगी. व्यापार अच्छा रहेगा.
उपाय: घर से हल्दी खाकर निकलें.
वृश्चिक राशि
शुभ रंग: हरा
भाग्य: 75%
आज यश की प्राप्ति होगी, छोटे भाई बहन और कर्मचारी का सहयोग प्राप्त होगा .क्रोध न करें. आय से अधिक धन का व्यय परेशानी का कारण बन सकती है. सकारात्मक रहें और गलत विचारों से दूरी बनाएं. आज यात्रा संभव है. कर्मचारियों से आज पैसे को लेकर विवाद ना करें. अगर कोई बैंक लोन या कर्ज ले रहे हैं तो सफलता मिलेगी.
उपाय: भगवान गणेश को दूब-घास चढ़ाएं.
धनु राशि
शुभ रंग: आसमानी रंग
भाग्य: 89%
धनु राशि वालों को मंगलवार के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. आज के दिन सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. आंखों की उचित देखभाल करें. भाई-बहनों से मनमुटाव हो सकता है. प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझेगे. आज कर्मचारियों से संबंधित परेशानी हो सकती है. शेयर बाजार में निवेश में हानि हो सकती है. विद्यार्थी आज पढ़ने में लापरवाही करेंगे. लवर्स के लिए आज पैसा खर्च होने का दिन है.
उपाय: घर से शुद्ध घी का हलवा खाकर निकलें