आगर। जिले के सुसनेर में कोरोना महामारी से आमजन को जागरूक करने जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुसनेर विधानसभा के ग्राम पंचायत मोडी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में एसपी राकेश कुमार सगर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'जन-जन की सुरक्षा ही हमारा धेय्य है'. आप सुरक्षित रहेंगे तो हम सुरक्षित रहेंगे, जागरूकता रखे और हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील एसपी ने की. इस दौरान ग्रामीणों ने भी अपने अनुभव एसपी के साथ साझा किए.
एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी को हराना है. इससे बचने का एक ही उपाय है कि, अपने परिवार को सुरक्षित रखें और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अपने घर में उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग करें. गर्म पानी का दिन में दो से तीन बार उपयोग और काढ़ा आदि वस्तुओं का सेवन करें. बार-बार अपने हाथ धोएं, अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं व सावधानी रखें मास्क पहने, गमछे का उपयोग करें, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.
कार्यक्रम को एडिशनल एसपी कमल मौर्य व एसडीओपी नाहर सिंह रावत ने भी सम्बोधित किया. पूरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही, लोगों में फैले पुलिस के नकारात्मक ख़ौफ़ को भी दूर किया. कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी विवेक कांनोड़िया ने किया.