आगर। जिले के सुसनेर विधानसभा में सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक के प्रकोप से किसान परेशान हैं. पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल खराब होती जा रही है. जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों के किसान गुरुवार को सुसनेर पहुंचे और एसडीएम केएल यादव को ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि सरकार सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर राहत राशि दे.
वहीं भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी एसडीएम के एल यादव को सौंपा है. जिसमें अफलन हुई फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है.
साथ ही मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पुनः पंजीयन शुरू करने की भी मांग की गई है. इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कांवल, मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी, दिलीप जैन, देवकरण मीणा, अर्जुन सिंह गुर्जर, सरपंच देवीसिंह सिसोदिया, अभिभाषक पुरसिंह सिसोदिया, सरपंच जगदीश दांगी, बापूलाल खजूरी, कनीराम सोंधिया, विष्णु दांगी आदि मौजूद रहे.
एसडीएम के एल यादव ने बताया कि कई ग्रामों के किसानों ने फसल में हुए नुकसान को लेकर सर्वे और मुआवजें की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे हैं. इन्हें वरिष्ठ अधिकारीयों को भेजा जा रहा है. शासन स्तर से जिस तरह के निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.