आगर मालवा । माफिया मुक्त प्रदेश के तहत जिले के सुसनेर में भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस ने अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए इंदौर कोटा राजमार्ग से एक डंपर और एक ट्रॉली को जब्त किया है. जब्त किए गए वाहनों को थाने में खड़ा किया गया है.
थाना प्रभारी विवेक कानोडिया का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा माफिया पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को एक डंपर और ट्रैक्टर को पकड़ा है. इससे पहले भी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत का अवैध उत्खनन करते हुए जब्त किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारियों की कमी के चलते पुलिस कार्रवाई कर रही है.