ETV Bharat / state

आगर: त्योहारों को लेकर प्रशासन ने ली धर्मगुरुओं की बैठक

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:59 AM IST

जिले के सुसनेर में कोरोना महामारी के कारण इस बार हर त्योहार फीका सा पड गया है, प्रशासन ने आज सभी धर्मगुरुओं की बैठक ली है.

administration-took-meeting-of-religious-leaders-regarding-festivals
प्रशासन ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

आगर। जिले के सुसनेर में कोरोना महामारी के कारण इस बार हर त्योहार फीका सा पड गया है, यही कारण है की इस बार न तो सार्वजनिक तौर पर 22 अगस्त से गणेसोत्सव का आयोजन हो सकेगा, न तो डोल ग्यारस पर भगवान कृष्ण के विमानों का चल समारोह निकलेगा और न ही इस बार मोहर्रम पर्व पर ताजिया निकाले जाएंगे.

administration-took-meeting-of-religious-leaders-regarding-festivals
प्रशासन ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

इसको लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की शाम को धर्मगुरूओं व विभन्न समुदायाें में सामजिक व धार्मिक आयोजन करने वाले लोगों की बैठक ली गई है. बैठक में तहसीलदार ओशीन विक्टर ने सभी समुदायों के धर्मगुरूओं, गणेशोत्सव समितियों और धार्मिक आयोजन करने वाले लोगों की बैठक लेकर के सभी से कहा कि आप सभी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें. कहीं पर भी सार्वजनिक रूप से श्रद्धालु या समितियां गणेश प्रतिमा की स्थापना न करे. इस बार डोल ग्यारस पर भगवान श्रीकृष्ण का जूलुस न निकालते हुएं उनकी घरों में या मंदिरो में ही पूजा करे. साथ ही मोहर्रम पर भी ताजियें न निकाले.

बैठक के दौरान उपस्थितों से सहयोग से सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सरकार की गाइडलाइन का पालन करने हेतु शपथ पत्र भी प्रशासन के द्वारा भरवाए गए. इस अवसर पर एसडीओपी एनएस रावत, नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगढ, थाना प्रभारी राजीव उईके व बडी संख्या में गणेशोत्सव समितियों के सदस्य, डोग ग्यारस पर विमान यात्रा निकालने वाले सदस्य, मोहर्रम पर ताजिये का आयोजन करने वाली समितियों के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

आगर। जिले के सुसनेर में कोरोना महामारी के कारण इस बार हर त्योहार फीका सा पड गया है, यही कारण है की इस बार न तो सार्वजनिक तौर पर 22 अगस्त से गणेसोत्सव का आयोजन हो सकेगा, न तो डोल ग्यारस पर भगवान कृष्ण के विमानों का चल समारोह निकलेगा और न ही इस बार मोहर्रम पर्व पर ताजिया निकाले जाएंगे.

administration-took-meeting-of-religious-leaders-regarding-festivals
प्रशासन ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

इसको लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की शाम को धर्मगुरूओं व विभन्न समुदायाें में सामजिक व धार्मिक आयोजन करने वाले लोगों की बैठक ली गई है. बैठक में तहसीलदार ओशीन विक्टर ने सभी समुदायों के धर्मगुरूओं, गणेशोत्सव समितियों और धार्मिक आयोजन करने वाले लोगों की बैठक लेकर के सभी से कहा कि आप सभी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें. कहीं पर भी सार्वजनिक रूप से श्रद्धालु या समितियां गणेश प्रतिमा की स्थापना न करे. इस बार डोल ग्यारस पर भगवान श्रीकृष्ण का जूलुस न निकालते हुएं उनकी घरों में या मंदिरो में ही पूजा करे. साथ ही मोहर्रम पर भी ताजियें न निकाले.

बैठक के दौरान उपस्थितों से सहयोग से सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सरकार की गाइडलाइन का पालन करने हेतु शपथ पत्र भी प्रशासन के द्वारा भरवाए गए. इस अवसर पर एसडीओपी एनएस रावत, नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगढ, थाना प्रभारी राजीव उईके व बडी संख्या में गणेशोत्सव समितियों के सदस्य, डोग ग्यारस पर विमान यात्रा निकालने वाले सदस्य, मोहर्रम पर ताजिये का आयोजन करने वाली समितियों के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.